विंडीज की पूरी पारी बिखर गई
भारत से मिले जीत के लिए 269 रनों के लक्ष्य के सामने विंडीज के किसी भी बल्लेबाज ने पिच पर टिकने का साहस नहीं दिखाया और उसकी पूरी पारी बिखर कर रह गई। उसके छह बल्लेबाज दो अंकों में भी नहीं पहुंच सके। उनकी ओर से सबसे ज्यादा 31 रन की पारी सुनील अम्बरीस ने बनाए। इसके बाद निकोलस पूरन ने 28 रनों की पारी खेली।
भारतीय गेंदबाजों ने ढाया कहर
आज सारे भारतीय गेंदबाजों ने ठिकाने पर गेंदबाजी की। मोहम्मद शमी तो कहर ढाते दिखे। भारत के सारे गेंदबाज विंडीज बल्लेबाजों के लिए पूरी पारी में अबूझ पहेली बने रहे। मोहम्मद शमी ने एक बार फिर चार विकेट लिए। बता दें कि वह भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने पर अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में टीम में शामिल किए गए थे और मौका मिलते ही हैट्रिक समेत चार विकेट लेकर लगभग हारे हुए मैच में भारत को जीत दिलाई थी। आज उन्होंने 6.2 ओवर में 16 रन देकर चार विकेट चटकाए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने क्रमश: 6 और 7 ओवर में 9 तथा 39 रन देकर दो-दो विकेट लिए। कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला।
धोनी ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया
पिछले मैच में धीमी बल्लेबाजी के कारण महेंद्र सिंह धोनी (56 नाबाद) की काफी आलोचना हुई थी। लेकिन आज जब टीम इंडिया को जरूरत थी तो पहले संयम भरी पारी और अंत में धुंआधार बल्लेबाजी की बदौलत भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस पारी के दौरान उन्होंने 61 गेंदों का सामना किया और तीन चौके तथा दो छक्के मारे। आज भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। रोहित शर्मा (18) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल (48) और विराट कोहली (72) ने टीम को संभालने की कोशिश की। कोहली और राहुल ने 67 रन जोड़े थे कि राहुल आउट हो गए। उन्होंने 64 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए। नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर ने फिर निराश किया। वह 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रन गति बढ़ाने की कोशिश में होल्डर की बेहद छोटी गेंद को उछाल कर खेलने की कोशिश में विराट कोहली शॉर्ट मिडविकेट पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 82 गेंदों पर आठ चौके मारे। इसके बाद हार्दिक पांड्या के साथ धोनी ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पांड्या ने 38 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 46 रन बनाए। विंडीज की ओर से रोच ने तीन विकेट लिए। कॉटरेल और होल्डर को दो-दो कामयाबी हाथ लगी।
लाइव अपडेट
वेस्ट इंडीज की पारी
– मोहम्मद शमी ने ओशाने थामस को आउट कर भारत को 125 रनों से जीत दिला दी। विंडीज की पूरी टीम 34.2 ओवर में 143 रन पर आलआउट हो गई।
– युजवेंद्र चहल ने विंडीज को नवां झटका दिया। उन्होंने शेल्डन कोट्रेल को पैवेलियन भेजा। विंडीज का स्कोर 29 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन।
– दूसरी तरफ से अपने दूसरा स्पेल लेकर आए मोहम्मद शमी ने शिमरॉन हेटमायर को आउट कर विंडीज को आठवां झटका दिया। अब विंडीज की हार तय हो गई है। बल्लेबाजी के लिए नए बल्लेबाज कोट्रेल आए हैं। विंडीज का स्कोर 29 ओवर में आठ विकेट पर 114 रन।
– अपने दूसरे स्पेल के दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने लगातार दो गेंदों पर विंडीज के दो विकेट चटकाकर उसे हार के कगार पर धकेल दिया है। ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने कार्लोस ब्रेथवेट को चलता किया तो दूसरी गेंद पर फैबियन एलेन को पैवेलियन भेजा। इस तरह विंडीज ने 27 ओवर में महज 127 रन पर अपने सात विकेट खो दिए। हेटमेयर एक तरफ से 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। नए बल्लेबाज केमार रोच आए हैं।
– धीरे-धीरे टीम इंडिया ने जीत की ओर मजबूती से अपने कदम बढ़ाती जा रही है। सौ रन से पहले विंडीज ने अपना पांचवां विकेट भी खो दिया। युजवेंद्र चहल ने जेसन होल्डर को चलता किया। विंडीज का स्कोर 24 ओवर में पांच विकेट खोकर 98 रन। बल्लेबाजी के लिए कार्लोस ब्रेथवेट क्रीज पर आए। हेटमायर 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
– भारत को चौथी कामयाबी कुलदीप यादव ने दिलाई। उन्होंने जमकर खेल रहे निकोलस पूरन को आउट किया। क्रीज पर दो नए बल्लेबाज हेटमेयर और जेसन होल्डर मौजूद हैं। विंडीज का स्कोर 21 ओवर में चार विकेट पर 84 रन।
– टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या ने तीसरी सफलता दिलाई। विंडीज की पारी संवारने में लगे अम्बरीस को चलता किया। अम्बरीस ने 40 गेंदों पर दो चौके की मदद से 31 रन बनाए थे। विंडीज का स्कोर 18 ओवर में तीन विकेट पर 74 रन।
– सुनील अम्बरीस और निकोलस पूरन पारी को जमाने में लगे। इन दोनों ने मिलकर विंडीज को 15 ओवरों में पचास पार पहुंचाया। अम्बरीस- 19, पूरन- 14 रन पर।
– मोहम्मद शमी के दो झटकों के बाद विंडीज के खिलाड़ी पूरन और अम्बरीश दोनों काफी संभल-संभलकर खेल रहे हैं। टीम का स्कोर 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 29 रन। अम्बरीश- 10, पूरन- 4 रन पर।
– मोहम्मद शमी ने विंडीज टीम को एक और झटका दिया। उन्होंने सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर शाई होप को भी चलता किया। वह मात्र 5 रन बना सके। विंडीज का स्कोर 7 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 16 रन। बल्लेबाजी करने के लिए निकोलस पूरन क्रीज पर उतरे।
– भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उनकी खतरनाक गेंदबाजी के सामने विंडीज के बल्लेबाजों को खेलना मुश्किल हो रहा है। इसका फायदा मोहम्मद शमी को मिला। पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर गेल को चलता किया। गेल सिर्फ 6 रन बना सके। विंडीज का स्कोर 5 ओवर में एक विकेट पर 10 रन। बल्लेबाजी के लिए शाई होप आए।
– विंडीज की टीम की बल्लेबाजी शुरू। क्रिस गेल और सुनील अम्बरीश क्रीज पर। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी डालेंगे पहला ओवर।
भारत की पारी
– आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने दो छक्के और एक चौके की मदद से 16 रन बटोरे। इस दरमियान उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इस तरह भारत ने सात विकेट पर 268 रन पर अपनी पारी समाप्त की।
– भारत को सातवां झटका, 49वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शमी आउट।
– 49वें ओवर की पहली गेंद पर भारत के 250 रन पूरे। इसकी अगली गेंद पर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में पांड्या आउट। उन्होंने 38 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 46 रन बनाए।
– महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या ने भारतीय पारी को जमाने का काम जारी रखा है। भारत का स्कोर 45 ओवर में पांच विकेट पर 219 रन। धोनी- 26, पांड्या- 28 रन पर।
– विराट कोहली के आउट होने के बाद धोनी और पांड्या ने भारतीय पारी को दो सौ रन से पार पहुंचाया। टीम का स्कोर 42 ओवर में पांच विकेट पर 200 रन। धोनी- 20, पांड्या- 15 रन पर।
– भारतीय टीम को बड़ा झटका। जमकर खेल रहे विराट कोहली आउट। उन्होंने 82 गेंद पर आठ चौके की मदद से 72 रन बनाए। भारत का स्कोर 39 ओवर में पांच विकेट पर 184 रन। बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर हार्दिक पांड्या उतरे।
– विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी भारतीय पारी को संभालने में जुटे। भारत का स्कोर 37 ओवर में चार विकेट पर 174 रन। विराट- 67, धोनी- 16 रन पर।
– 31 ओवर में भारत ने चार विकेट खोकर अपनी पारी के डेढ़ सौ रन पूरे कर लिए। विराट- 54, धोनी- 6 रन पर।
– एक बार फिर विराट कोहली अपने अर्धशतक का जश्न भी नहीं मना पाए थे कि भारत का एक विकेट और गिर गया। इस बार केदार जाधव को केमार रोच ने विकेट के पीछे कैच कराया। भारत का स्कोर 29 ओवर में चार विकेट पर 140 रन। बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी आए।
– विराट कोहली के अलावा विश्व कप में दो और भारतीय लगातार चार अर्धशतक लगा चुके हैं। सबसे पहले 1987 में यह कारनामा नवजोत सिंह सिद्धू ने किया था। इसके बाद 1996 और 2003 में दो बार यह कारनामा सचिन तेंदुलकर कर चुके हैं।
– विश्व कप में विराट कोहली का चौथा अर्धशतक। टीम का स्कोर 28 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 135 रन।
– विराट कोहली अपने इस बड़े रिकॉर्ड का जश्न मना भी नहीं पाई थी कि विजय शंकर आउट होकर पैवेलियन लौट गए। बल्लेबाजी करने के लिए केदार जाधव क्रीज पर आए। भारत का स्कोर 27 ओवर में तीन विकेट पर 128 रन। विराट- 45, केदार- 1 रन पर।
– विराट कोहली सबसे तेजी से इस आंकड़े पर पहुंचे हैं। उन्होंने मात्र 417 पारियों में अपने 20,000 रन पूरे किए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा ने 453 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे। रिकी पोंटिंग ने यह आंकड़ा पार करने के लिए 464 पारियां खेली थी।
– विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे। ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय हैं। उनसे ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने लगाए हैं।
– 22 ओवर में भारतीय पारी के सौ रन पूरे हुए। टीम का स्कोर 22 ओवर में दो विकेट पर 104 रन। विराट- 35, शंकर- 1 रन पर।
– केएल राहुल अच्छी लय में नजर आ रहे थे। वह अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे कि उन्हें होल्डर ने बोल्ड मार दिया। इस तरह भारत का दूसरा विकेट गिरा। टीम का स्कोर 21 ओवर में 98 रन। विजय शंकर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए।
– रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल भारतीय पारी को संभालने में जुटे। 11 ओवर में भारत ने अपने पचास रन पूरे किए। टीम का स्कोर एक विकेट पर 56 रन। राहुल- 31, कोहली- 21 रन पर।
– रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल भारतीय पारी को संभालने में जुटे। 11 ओवर में भारत ने अपने पचास रन पूरे किए। टीम का स्कोर एक विकेट पर 56 रन। राहुल- 24, कोहली- 12 रन पर।
– भारत को पहला झटका लगा। रोहित शर्मा लय में आए भी नहीं थे कि उन्हें केमर रोच ने विकेट के पीछे आउट कराकर पैवेलियन भेज दिया। रोहित ने 23 गेंद पर एक चौके और एक सिक्स की मदद से 18 रन बनाए। भारत का स्कोर 6 ओवर में एक विकेट पर 29 रन। बल्लेबाजी करने क्रीज पर कप्तान विराट कोहली आए।
– रोहित और राहुल की सतर्क शुरुआत। भारत ने पहले पांच ओवर में बिना नुकसान के बनाए 17 रन। रोहित- 11, राहुल- 5 रन पर।
– रोहित शर्मा और केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए।
– भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
भारत बिना बदलाव के उतरी है
इस मैच के लिए भारतीय टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं विंडीज टीम ने दो बदलाव किया था। उसने सीन लेविस के स्थान पर सुनील अम्बरीस और एश्ले नर्स की जगह फेबिएन एलेन को मौका दिया है।
दोनों टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।
विंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, सुनील अम्बरीस, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायेर, फेबिएन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल और ओशाने थॉमस।