मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज सुबह ही शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी मिली है। वह फिलहाल होटल में वापस आ गए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर रखे हुए है। बताया जा रहा है कि गिल की प्लेटलेट्स 75 हजार तक पहुंच गई थी। एक लाख से कम प्लेटलेट्स होने पर अस्पताल में भर्ती करना जरूरी होता है। उपचार के दौरान उन्हें ड्रिप भी चढ़ाई गई।
अगले कुछ मैच कर सकते हैं मिस
बीसीसीआई पहले ही अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए शुभमन गिल को आराम देने की बात कह चुका है। वहीं, अब उनके पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर भी संशय बरकरार है। क्योंकि आमतौर पर डेंगू बुखार पीडि़त को फिट होने में कम से कम दो हफ्ते का समय लग जाता है। इसलिए उनका पाकिस्तान के खिलाफ खेलना भी काफी मुश्किल है। वह अगले कुछ मैच मिस कर सकते हैं।