scriptWomen’s T20 World Cup: भारत के ग्रुप से एक टीम बाहर, टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के कितने चांस, समझें पूरा गणित | womens t20 world cup indian women cricket team semi final scenario sri lanka out | Patrika News
क्रिकेट

Women’s T20 World Cup: भारत के ग्रुप से एक टीम बाहर, टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के कितने चांस, समझें पूरा गणित

Women’s T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। एक ग्रुप से दो ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। भारत के ग्रुप से श्रीलंका की टीम बाहर हो चुकी है। अब भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के कितने चांस हैं। आइये जानें।

नई दिल्लीOct 08, 2024 / 08:34 am

lokesh verma

Women’s T20 World Cup: भारतीय महिला टीम ने भले ही आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया, लेकिन इसके बावजूद उसके लिए सेमीफाइनल में जगह बनाने की राह आसान नहीं है। टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में भारतीय टीम को ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रन से हार का सामना करना पड़ा था। यह हार भारतीय टीम को काफी महंगी पड़ रही है। भारतीय टीम के ग्रुप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के अलावा श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।

सेमीफाइनल का गणित, शीर्ष दो टीमों को मिलेगी जगह

श्रीलंका क्रिकेट टीम ग्रुप में लगातार दो मैच हारकर सबसे नीचे पांचवें पायदान पर है और सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी है। वहीं, भारतीय टीम चौथे जबकि पाकिस्तान की टीम बेहतर नेट रनरेट के आधार पर तीसरे स्थान पर है। शीर्ष पर न्यूजीलैंड और दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है।

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत की दरकार

भारतीय टीम का अगला मुकाबला बुधवार को श्रीलंका और शुक्रवार को मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को ने सिर्फ दोनों मैच जीतने होंगे, बल्कि नेट रन रेट भी बेहतर करना होगा।

अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भरता

भारतीय टीम को श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ ही उम्‍मीद करनी होगी कि पाकिस्तान अपने अगले दोनों मुकाबले बड़े अंतर से हार जाए। इसके अलावा ये भी उम्‍मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल कर ले। हालांकि यह काफी मुश्किल है।
यह भी पढ़ें

भारतीय टीम हांगकांग सिक्सेस में मचाएगी धमाल, जानें कौन-कौन सी टीम लेंगी हिस्‍सा और कब खेला जाएगा

शेफाली और मंधाना पर दारोमदार

ज्ञात हो कि भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अभी तक टूर्नामेंट के दोनों मैचों में बेहद निराशाजनक रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ टीम के पास तेज गति से लक्ष्य हासिल कर नेट रन रेट बेहतर करने का मौका था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने काफी धीमी गति से रन बनाए। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना रन बनाने के लिए जूझ रही हैं। वहीं, शेफाली वर्मा भी पुरानी लय में नहीं दिखीं। भारतीय टीम को यदि श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो मंधाना व शेफाली वर्मा को तेजी से रन बनाने की जरूरत है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Women’s T20 World Cup: भारत के ग्रुप से एक टीम बाहर, टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के कितने चांस, समझें पूरा गणित

ट्रेंडिंग वीडियो