scriptWomen’s T20 World Cup 2024 Points Table: 2 टीमें वर्ल्डकप से बाहर, सेमीफाइनल की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की स्थिति मजबूत | Women's T20 World Cup 2024 Points Table sri lanka and scotland eliminated australia and england are strong contenders for semifinals | Patrika News
क्रिकेट

Women’s T20 World Cup 2024 Points Table: 2 टीमें वर्ल्डकप से बाहर, सेमीफाइनल की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की स्थिति मजबूत

Women’s T20 World Cup 2024 Points Table: वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 से अब तक 2 टीमें बाहर हो चुकी हैं और कई टीमें बाहर होने के कगार पर खड़ी हैं। यहां देखें सभी टीमों की स्थिति।

नई दिल्लीOct 11, 2024 / 11:52 am

Vivek Kumar Singh

Women's T20 World Cup 2024 Points Table
Women’s T20 World Cup 2024 Points Table: वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 में अब तक सभी टीमों ने कम से कम 2-2 मैच खेल लिए हैं। इस बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रही 10 टीमों में से 2 टीमों का पत्ता कट चुका है और बची हुई 8 टीमें अभी भी सेमीफाइनल की रेस में शामिल हैं। ग्रुप A में ऑस्ट्रेलिया अब तक अजेय रही है और अपने दोनों मैच जीतकर पहले स्थान पर है तो इस ग्रुप से श्रीलंका की टीम पहले तीनों मैच हारकर बाहर हो चुकी है। हालांकि भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें अभी भी सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। ग्रुप B में इंग्लैंड की टीम अजेय है लेकिन अपने दोनों मैच जीतने के बावजूद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
वेस्टइंडीज की टीम ग्रुप B में 3 में से 2 मैच जीतकर पहले स्थान पर है तो साउथ अफ्रीका की वूमेंस टीम भी 3 में से 2 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है। इस ग्रुप से स्कॉटलैंड की टीम पहले तीनों मैच हारने की वजह से बाहर हो चुकी है और उसका आखिरी मुकाबला इंग्लैंड वूमेंस के साथ खेला जाना है। ऐसे में ग्रुप B से इंग्लैंड और ग्रुप A से ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचना तय है। ग्रुप B में बांग्लादेश की टीम भी बाहर होने के कगार पर खड़ी है।

ग्रुप A की अंक तालिका

  1. ऑस्ट्रेलिया – 4 अंक
  2. भारत – 4 अंक
  3. पाकिस्तान- 2 अंक
  4. न्यूजीलैंड- 2 अंक
  5. श्रीलंका- 0 अंक

ग्रुप B की अंक तालिका

  1. वेस्टइंडीज- 4 अंक
  2. साउथ अफ्रीका- 4 अंक
  3. इंग्लैंड- 4 अंक
  4. बांग्लादेश- 2 अंक
  5. स्कॉटलैंड- 0 अंक
ये भी पढ़ें: मुल्तान ही नहीं अगले 5 टेस्ट जीतकर भी WTC के फाइनल से बाहर हो जाएगी इंग्लैंड, समझें समीकरण

Hindi News / Sports / Cricket News / Women’s T20 World Cup 2024 Points Table: 2 टीमें वर्ल्डकप से बाहर, सेमीफाइनल की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की स्थिति मजबूत

ट्रेंडिंग वीडियो