न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 110 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 11.4 ओवर में महज 56 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से फातिमा सना ने सर्वाधिक 21 रन बनाए, जबकि मुनीबा अली ने 15 रन बनाकर आउट हो गई। पाकिस्तान के शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। न्यूजीलैंड की ओर से ईडन कार्सन ने 3 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा अमेलिया केर 3 विकेट झटके।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। न्यूजीलैंड टीम की ओर से सूजी बेट्स और ब्रुक हॉलिडे ने सर्वाधिक रन बनाए।
न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने 29 गेंदों में 3 चौकों संग 28 रन और ब्रुक हॉलिडे ने 24 गेंद में 2 चौकों संग 22 रन की पारी खेली। इसके अलावा सोफी डिवाइन ने 25 गेंद में 19 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से नाशरा संधू ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, जबकि सादिया इकबाल, ओमैमा सोहेल और निदा डार ने 1-1 विकेट चटकाए।