दरअसल, इस टेस्ट मुकाबले में 1983 के बाद अनोखा रेकॉर्ड बना है। 1983 के बाद भारत के लिए टेस्ट में दो ऐसे सलामी बल्लेबाज मैदान पर खेलते नजर आए, मुंबई की टीम के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं। यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा भी मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी खेलते हैं।
शास्त्री-गावस्कर के बाद दोहराया इतिहास
बता दें कि इससे पहले 1983 में रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर आखिरी बार भारत के लिए ओपनिंग करते दिखे थे। वहीं अब रोहित और यशस्वी ने 4 दशक बाद इतिहास को दोहराया है। 1983 में वह टेस्ट कराची में खेला गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के साथ अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर भी मुंबई के लिए खेलते हैं।
टीम इंडिया के नाम रहा पहला दिन, अश्विन ने 33वीं बार झटके पारी में 5 विकेट
पहले दिन का हाल
बता दें कि डोमिनिका टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 150 रन के स्कोर पर ऑलराउट हो गई। अश्विन ने पांच विकेट लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने 30 और यशस्वी जयासवाल ने 40 रन बनाकर नाबाद हैं। अब टीम इंडिया सिर्फ 70 रनों से पीछे है।