अल्जारी की सहमति के बिना फील्ड सेटिंग बदली
दरअसल, अल्जारी जोसेफ गेंदबाजी कर रहे थे और इंग्लैंड की टीम 10/1 के स्कोर के साथ बैकफुट पर थी। इसी बीच कप्तान शाई होप ने बिना अल्जारी की सहमति के फील्ड सेटिंग बदल दी। यह देख अल्जारी अपने कप्तान पर नाराज हो गए और ओवर के बीच ही मैदान छोड़कर चले गए। इसके बाद वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी को उन्हें शांत करते देखा गया। फिर अल्जारी ने वापस आकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इंग्लैंड ने रखा 264 रन का टारगेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही, उसने महज 9 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद नियमित अंतराज पर विकेट गिरे और इंग्लिश टीम निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 263 रन स्कोर बोर्ड पर टांग सकी। इंग्लैंड के लिए फिलिप साल्ट ने 108 गेंद पर 74 रन बनाए तो डैन मूसली ने 70 गेंद पर 57 रन की अर्धशतकीय पारियों खेलीं। वहीं, विंडीज के लिए मैथ्यू फोर्ड ने 3 और अल्जारी जोसफ 2 विकेट चटकाए। विंडीज ने 43 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
इंग्लैंड के 264 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज को अच्छी शुरुआत मिली। हालांकि उसने अपना पहला विकेट 42 रन पर गंवा दिया। इसके बाद केसी कार्टी ने 114 गेंद पर नाबाद 128 रन और ब्रैंडन किंग ने 117 गेंद पर 102 रन शतकीय पारियां खेलते हुए वेस्टइंडीज को शानदार जीत दिलाई और सीरीज को बराबरी पर खत्म किया।