वीरेन्द्र सहवाग ने एक मैच में ऐसा कारनामा कर दिखाया था कि आज भी उसके चर्चे होते हैं। एक मैच में सहवाग ने 2 बॉल पर 21 रन बनाए थे। यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था। वर्ष 2004 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच खेला था। उस मैच में पाकिमान की तरफ से पूर्व तेज गेंदबाज राणा नावेद-उल-हसन बॉलिंग कर रहे थे। मैच का 11वां ओवर चल रहा था। वीरेन्द्र सहवाग क्रिज पर बैटिंग कर रहे थे। राणा नावदे ने अपने ओवर की शुरुआत नो बॉल से की और सहवाग ने उस पर चौका लगा दिया।
पाकिस्तानी गेंदबाज राणा ने अगली बॉल भी नो बॉल फेंकी और सहवाग ने उस बॉल को भी बाउंड्री के पार करा दी। इसके बाद राणा ने लगातार तीसरी बॉल भी नो बॉल फेंकी। इसके बाद अगली बॉल सही डाली और उस बॉल पर कोई रन नहीं मिला। हालांकि गेंदबाज ने इसके बाद फिर से नो बॉल कर दी। सहवाग ने उस नो बॉल पर बाउंड्री लगा दी। पाकिस्तानी गेंदबाज ने इसके बाद भी नो बॉल फेंकी। इस ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाज ने 5 नो बॉल फेंकी। इस ओवर में सहवाग ने 16 रन और नो बॉल के जरिए 5 रन जुटाए। इस तरह से उन्होंने 2 बॉल में 21 रन जुटाए। राणा का यह ओवर इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में नो बॉल वाला सबसे ओवरों में से एक था।
पाकिस्तानी गेंदबाज राणा ने अंतिम बॉल पर तीन रन दिए। राणा का यह ओवर सबसे खराब रहा। इस ओवर में राणा ने कुल 24 रन दिए थे। वहीं सहवाग के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ही गेंद पर सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ।