टेस्ट क्रिकेट में 33वीं बार 5 विकेट
रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 5वीं बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। इसके साथ ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में ओवर ऑल 33वीं बार पांच विकेट लेकर जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 32 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। जबकि इस मामले में मुथैया मुरलीधरन नंबर वन हैं, जिन्होंने 67 बार यह कमाल किया है।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने अश्विन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज की बात की जाए तो महान क्रिकेटर अनिल कुंबले नंबर वन हैं। उन्होंने कुल 956 विकेट लिए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं, जिनके नाम 711 विकेट दर्ज हैं। वहीं अब 701 विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट करने वाले पहले भारतीय
वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने रेकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। उन्होंने जैसे ही तेजनारायण चंद्रपॉल को 12 रन पर आउट किया तो एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। वह पिता-पुत्र की जोड़ी को अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।
सबसे तेज 700 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज
अश्विन अंतराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 700 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 308 पारियों में यह कमाल किया था। वहीं, अश्विन ने 351 पारियों में 700 विकेट हासिल किए हैं। इस मामले में उन्होंने महान स्पिनर शेन वॉर्न को पछाड़ा है, जिन्होंने 354 पारियों में 700 विकेट पूरे किए थे।
विराट कोहली को लेकर वर्षों पहले राहुल द्रविड़ ने की थी ये बड़ी भविष्यवाणी
सर्वाधिक क्लीन बोल्ड करने वाले पहले भारतीय
अश्विन ने डोमिनिका टेस्ट में एक और खास उपलब्धि हासिल की। अश्विन टेस्ट में सर्वाधिक क्लीन बोल्ड करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने तेजनारायण चंद्रपॉल को बोल्ड कर टेस्ट में 95वीं बार यह कमाल किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था, जिन्होंने 94 क्लीन बोल्ड किए थे। वहीं, कपिल देव के 88 और मोहम्मद शमी ने 66 बार बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया है।