scriptWI vs ENG: इंग्लैंड क्लीन स्वीप की ओर बढ़ाएगा कदम या‌ वेस्टइंडीज करेगा पलटवार? जानें कब और कहां देखें चौथा T20 | West Indies Vs England 4th T20I Live Streaming When and Where To Watch WI Vs ENG Match | Patrika News
क्रिकेट

WI vs ENG: इंग्लैंड क्लीन स्वीप की ओर बढ़ाएगा कदम या‌ वेस्टइंडीज करेगा पलटवार? जानें कब और कहां देखें चौथा T20

इंग्लैंड ने पांच T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से बढ़त बनाई हुई है।

नई दिल्लीNov 16, 2024 / 03:13 pm

satyabrat tripathi

West Indies Vs England: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 की बढ़त हासिल कर ली है । इसके साथ ही अब इग्लैंड की नजरें वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप पर टिकी हुई हैं। इंग्लैंड की टीम शनिवार 17 नवंबर को ग्रॉस आइलेट के सेंट लूसिया स्थित डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले चौथे टी-20 मैच के लिए तैयार है। तीसरे T20 मैच में तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को ध्वस्त करते हुए इंग्लैंड की तीन विकेट से जीत सुनिश्चित की थी। पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने पर वेस्टइंडीज की टीम 145/8 रन ही बना सकी, जिसे इंग्लैंड ने चार गेंद शेष रहते सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यह भी पढ़े: तिलक वर्मा ने विस्‍फोटक शतक जड़ रचा इतिहास, चकनाचूर किया विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड

इससे पहले, इंग्लैंड ने पहले T20 मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। फिल साल्ट ने शतक बनाया था जबकि साकिब महमूद ने चार विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड ने 183 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया। दूसरे मैच में, जोस बटलर के 83 रनों और शानदार गेंदबाज़ी के दम पर इंग्लैंड ने 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के चौथा T20 मैच कब और कहां खेला जाएगा

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा T20 मैच भारतीय समयानुसार 17 नवंबर यानि रविवार को 1:30 AM बजे सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच चौथा T20 मैच किस चैनल या ऐप पर देख सकते हैं?

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच चौथे T20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर प्रसारित किया जाएगा। भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण नहीं होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

वेस्टइंडीज- रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज़, शिमरोन हेटमायर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, ओबेड मैकॉय, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर।
यह भी पढ़े: IPL Mega Auction में होंगे 574 खिलाड़ी, BCCI ने की सूची जारी, इन्हें मिली मार्की लिस्ट में जगह

इंग्लैंड– जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, जफर चौहान, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, रेहान अहमद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, जॉन टर्नर।

Hindi News / Sports / Cricket News / WI vs ENG: इंग्लैंड क्लीन स्वीप की ओर बढ़ाएगा कदम या‌ वेस्टइंडीज करेगा पलटवार? जानें कब और कहां देखें चौथा T20

ट्रेंडिंग वीडियो