scriptप्लेइंग इलेवन में नहीं चुने जाने पर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने शराब पीकर होटल में की तोड़फोड़, टीम मैनेजर को भी दी गालियां | Wasim Raja once defamed pakistan cricket team by Demoliting hotel room after not picking up in playing 11 | Patrika News
क्रिकेट

प्लेइंग इलेवन में नहीं चुने जाने पर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने शराब पीकर होटल में की तोड़फोड़, टीम मैनेजर को भी दी गालियां

1976 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान वसीम पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा था। इस दौरान सिडनी टेस्ट में उन्हें प्लेइंग 11 में नहीं चुना गया। जिसके बाद वे भड़क गए और होटल के कमरे में जमकर शराब पी और उसके बाद खूब हंगामा किया।

नई दिल्लीOct 07, 2024 / 06:02 pm

Siddharth Rai

पाकिस्तानी क्रिकेटर खेल से ज्यादा विवादों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। कोई मैच फिक्सिंग के चलते जेल गया तो किसी ओर प्रतिबंधित ड्रग्स लेने के आरोप लगे हैं। ऐसा ही एक किस्सा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर रमीज राजा के भाई वसीम राजा का है। वसीम राजा ने एक बार ऐसी हरकत की थी कि उन्हें बीच टूर से पाकिस्तान वापस बुलाना पड़ा था।
दरअसल 1976 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान वसीम पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा था। इस दौरान सिडनी टेस्ट में उन्हें प्लेइंग 11 में नहीं चुना गया। जिसके बाद वे भड़क गए और स्टेडियम छोड़कर होटल लौट गए। वसीम राजा ने होटल के कमरे में जमकर शराब पी और उसके बाद खूब हंगामा किया। गुस्से में उन्होंने कमरे के शीशे तोड़ डाले और होटल कि लॉबी में जमकर बवाल काटा।
इतना ही नहीं गुस्से में वसीम ने टीम मैनेजर को गंदी गंदी गालियां भी दीं और उनपर करियर बर्बाद करने का अरोप लगाया। उनकी इस हारकर की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को शर्मिंदा होना पड़ा और उन्होंने तत्काल वसीम को ऑस्ट्रेलिया से घर लौटने को कहा।

Hindi News / Sports / Cricket News / प्लेइंग इलेवन में नहीं चुने जाने पर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने शराब पीकर होटल में की तोड़फोड़, टीम मैनेजर को भी दी गालियां

ट्रेंडिंग वीडियो