सहवाग के रिकॉर्ड –
सहवाग ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट और टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक जड़ा। 1998 में दिल्ली के लिए डेब्यू करने वाले सहवाग नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए और हरियाणा के खिलाफ 118 रन की पारी खेली। इसके बाद उन्होंने 2003 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करते हुए 105 रन बनाए। ऐसा करने वाले वो दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं। ‘मुल्तान के सुल्तान’ नाम से मशहूर सहवाग ने साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में जो किया वो हर किसी को अच्छी तरह याद है। सहवाग ने इस टेस्ट मैच में तेज बल्लेबाजी करते हुए 309 रनों की यादगार पारी खेली थी। इस टेस्ट में सहवाग ने सिक्स मार कर तेहरा शतक पूरा किया था। ऐसा करने वाले सहवाग पहले खिलाड़ी हैं।
दो बार जड़ा है तेहरा शतक –
140 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसे बहुत कम खिलाड़ी हैं जिन्होंने तिहरा शतक लगाया है। मगर वीरेंद्र सहवाग उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने यह कारनामा 2 बार किया है। पाकिस्तान के बाद सहवाग ने 2008 में चैन्नई में अफ्रीका के खिलाफ 319 रनों खेली थी। ये उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। बता दें सहवाग के अलावा ब्रायन लारा (375 और 400), डॉन ब्रैडमैन (334 और 304) और क्रिस गेल (333 और 317) ने ये कीर्तिमान अपने नाम किया है। हालांकि वो 2009 में तीसरा तिहरा शतक लगाने से चूक गए और 293 पर आउट हो गए।
वनडे और टेस्ट में जड़े 8 हज़ार से ज्यादा रन –
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 8586 रन बनाए हैं। जिसमें 23 टेस्ट शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 251 वनडे मैचों में सहवाग के 8273 रन ठोके हैं। जिसमें 15 सेंचुरी और 38 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। वीरू ने मार्च 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इंटरनैशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वीरू सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं