वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि सूर्या आगामी दिनों में टीम इंडिया के लिए एक एसेट साबित होंगे। उन्होंने सूर्यकुमार को एक्स फैक्टर बताया है। सहवाग ने एक्स पर लिखा कि सूर्या के लिए खुश हूं। निश्चित तौर पर वह एक्स फैक्टर हैं। सूर्या जिस गियर में खेल सकते हैं, काफी खिलाड़ियों के पास उस गियर में खेलने की क्षमता नहीं है। उनके पास विरोधी टीमों के मन में खौफ पैदा करने की काबिलियत है। यह अच्छा है कि हम उसके साथ रहे और वह एक एसेट होंगे।
590 दिन बाद आया अर्धशतक
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए वनडे में डेब्यू जुलाई 2021 में किया था। इसके बाद अब तक वह 28 वनडे में सिर्फ 3 अर्धशतक ही लगा सके हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली से पहले उनके बल्ले से वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी 2022 का अर्धशतक निकला था। उन्होंने 590 दिन बाद 19 पारियों के बाद ये अर्धशतक लगाया है।
टी20 विश्व कप 2024 की तारीखों का ऐलान, जानें कहां होगी भारत-पाक की भिड़ंत
खुद बताया कहां कर रहे थे गलती
सूर्या ने अर्धशतक लगाने के बाद खुद बताया कि वह कहां गलती कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वह जल्दबाजी करने में आउट हो रहे थे। उन्होंने कहा कि जब उन्होनें इस फॉर्मेट में खेललना शुरू किया तो वह अंत तक बल्लेबाजी करते हुए खेल खत्म करने का प्रयास कर रहे थे। दुर्भाग्य से वह इस बार ऐसा नहीं कर सके। हालांकि वह परिणा से खुश हैं। वह सोच रहे थे कि वनडे में उनके साथ क्या हो रहा है, गेंद वही, गेंदबाजज वही और टीम भी वही थी।