scriptBorder-Gavaskar Trophy: विराट कोहली सबसे पहले पहुंचे पर्थ, कल से शुरू होगी प्रैक्टिस | Virat Kohli touches down in Perth ahead of Border-Gavaskar Trophy 2024 | Patrika News
क्रिकेट

Border-Gavaskar Trophy: विराट कोहली सबसे पहले पहुंचे पर्थ, कल से शुरू होगी प्रैक्टिस

Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जाने वाले पहले टेस्‍ट के लिए विराट कोहली सबसे पहले पर्थ पहुंच गए हैं। स्टार बल्लेबाज के साथ उनकी पत्नी और उनके बच्चे भी हैं। टीम इंडिया मंगलवार से प्रैक्टिस शुरू करेगी।

नई दिल्लीNov 11, 2024 / 12:20 pm

lokesh verma

Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जाने वाले पहले टेस्‍ट के लिए विराट कोहली सबसे पहले पर्थ पहुंच गए हैं। स्टार बल्लेबाज के साथ उनकी पत्नी और उनके बच्चे भी हैं। कोहली ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले भारतीय टीम के पहले सदस्य हैं। पर्थ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कोहली महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए जल्दी से निकल पड़े है। बता दें कि भारतीय टीम सीरीज के लिए दो बैच में ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचेगी। पहले बैच में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ का पहला बैच पहले ही रास्ते में है, जबकि दूसरा समूह जल्द ही रवाना होने वाला है। टीम इंडिया मंगलवार से WACA मैदान पर प्रैक्टिस शुरू करने वाली है।

विराट कोहली भारतीय टीम की अगुआई नहीं करेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले बैच के साथ यात्रा नहीं कर पाए हैं। नतीजतन, पहले टेस्ट में उनकी भागीदारी को लेकर अनिश्चितता है। कुछ अटकलें थीं कि अगर रोहित नहीं खेलते हैं तो विराट कोहली टीम की अगुआई करेंगे। हालांकि, गंभीर ने साफ कर दिया है कि रोहित की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह टीम की अगुआई करेंगे।

कोहली ने परिवार की फोटो लेने से रोका

कोहली को रविवार देर रात मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखा गया था। उनके साथ उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके बच्चे वामिका और अकाय भी थे। जैसे ही वे अपनी कार से बाहर निकले तो कोहली ने पत्रकारों से अनुरोध किया कि वे उनके परिवार की तस्वीरें न लें, क्योंकि उनकी निजता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। हालांकि, उन्होंने खुद एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले मीडिया के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।
यह भी पढ़ें

गौतम गंभीर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, रोहित शर्मा की उपलब्धता से लेकर कई सुलगते सवालों के दिए जवाब

आलोचनाओं के बीच गंभीर ने कोहली का बचाव किया

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने हाल ही में विराट कोहली की फॉर्म को लेकर आलोचना की थी। पोंटिंग ने कोहली के फॉर्म पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कोई भी अन्य खिलाड़ी पांच साल में सिर्फ दो शतक बनाने के बाद टीम से बाहर हो जाता। वहीं, बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले गौतम गंभीर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में विराट कोहली का सपोर्ट करने नजर आए। उन्‍होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि कोहली वापसी करेंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में अपने आलोचकों को गलत साबित करेंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / Border-Gavaskar Trophy: विराट कोहली सबसे पहले पहुंचे पर्थ, कल से शुरू होगी प्रैक्टिस

ट्रेंडिंग वीडियो