1) एमएस धोनी
इस लिस्ट में पहला नाम पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का आता है। धोनी भारत के सफलतम कप्तानों में शुमार हैं। हालांकि अब वह सिर्फ आईपीएल में ही खेलते है। वही इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स की बात करें तो धोनी के इंस्टाग्राम पर 38.7 मिलियन फ़ॉलोअर्स है। वैसे भारत में एमएस धोनी को खूब पसंद किया जाता है।
धोनी के बाद इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Ramesh Tendulkar) का नाम आता है। क्रिकेट जगत में सचिन तेंदुलकर को भगवान के समान माना जाता है। क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम ही है, सचिन ने 34357 इंटरनेशनल रन बनाए है। वही इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स की बात करें तो सचिन के इंस्टाग्राम पर 34.7 मिलियन फ़ॉलोअर्स है।
3) रोहित शर्मा
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) है। हाल में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी ट्वेंटी सीरीज में रोहित को आराम दिया गया है। वही फ़ॉलोअर्स की बात करें तो रोहित के इंस्टाग्राम पर 24 मिलियन फ़ॉलोअर्स है।
हमारी लिस्ट में चौथे नंबर पर भारतीय टीम के दिग्गज ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आते है। गौरतलब हैं कि उन्होंने अपनी कप्तानी में पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) को आईपीएल 2022 का चैंपियन बनाया था। वही फ़ॉलोअर्स की बात करें तो हार्दिक के इंस्टाग्राम पर 21 मिलियन फ़ॉलोअर्स है।