scriptVirat Kohli ही नहीं इन फेमस इंडियन क्रिकेटर्स के भी हैं लाखों Instagram Followers | Virat kohli to sachin these cricketers has millions of Instagram follo | Patrika News
क्रिकेट

Virat Kohli ही नहीं इन फेमस इंडियन क्रिकेटर्स के भी हैं लाखों Instagram Followers

विराट कोहली ने अभी हाल में ही इतिहास रचते हुए इंस्टाग्राम पर तो 200 मिलीयन फॉलोअर्स पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इस आर्टिकल में जानिए उनके अलावा अन्य फेमस इंडियन क्रिकेटर्स के कितने इंस्टाग्राम फॉलोअर हैं।

Jun 08, 2022 / 02:32 pm

Mohit Kumar

rohit_sharma.jpg

Rohit Sharma

Virat Kohli become 1st Indian to Reach 200 Million Instagram followers: विराट कोहली (Virat Kohli) इंस्टाग्राम पर 200 मिलीयन फॉलोअर्स पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इसके अलावा वह इंस्टाग्राम पर तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले स्पोर्ट्स पर्सन भी हैं। बता दें कि विराट कोहली की पॉपुलैरिटी कमाल की है। भारतीय टीम के पूर्व और वर्तमान खिलाडी भी इस मामले में उनके आगे नहीं टिकते, उन सभी खिलाडियों के फ़ॉलोअर्स को जोड़ भी दिया जाए तो भी वह विराट कोहली के फ़ॉलोअर्स से ज्यादा बैठेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ फेमस भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहें है जिनके लाखो में फ़ॉलोअर्स है। तो आइए शुरू करतें है
ये भी पढ़ें – पूर्व BCCI सिलेक्टर का बड़ा दावा, Virat Kohli से बेहतर हैं Joe Root

1) एमएस धोनी

इस लिस्ट में पहला नाम पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का आता है। धोनी भारत के सफलतम कप्तानों में शुमार हैं। हालांकि अब वह सिर्फ आईपीएल में ही खेलते है। वही इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स की बात करें तो धोनी के इंस्टाग्राम पर 38.7 मिलियन फ़ॉलोअर्स है। वैसे भारत में एमएस धोनी को खूब पसंद किया जाता है।
ms_dhoni_odi.jpg
2) सचिन तेंदुलकर

धोनी के बाद इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Ramesh Tendulkar) का नाम आता है। क्रिकेट जगत में सचिन तेंदुलकर को भगवान के समान माना जाता है। क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम ही है, सचिन ने 34357 इंटरनेशनल रन बनाए है। वही इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स की बात करें तो सचिन के इंस्टाग्राम पर 34.7 मिलियन फ़ॉलोअर्स है।
sachin.jpg

3) रोहित शर्मा

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) है। हाल में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी ट्वेंटी सीरीज में रोहित को आराम दिया गया है। वही फ़ॉलोअर्स की बात करें तो रोहित के इंस्टाग्राम पर 24 मिलियन फ़ॉलोअर्स है।
rohit_sharma.jpg
4) हार्दिक पांड्या

हमारी लिस्ट में चौथे नंबर पर भारतीय टीम के दिग्गज ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आते है। गौरतलब हैं कि उन्होंने अपनी कप्तानी में पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) को आईपीएल 2022 का चैंपियन बनाया था। वही फ़ॉलोअर्स की बात करें तो हार्दिक के इंस्टाग्राम पर 21 मिलियन फ़ॉलोअर्स है।
hardik_pandya.jpg

Hindi News / Sports / Cricket News / Virat Kohli ही नहीं इन फेमस इंडियन क्रिकेटर्स के भी हैं लाखों Instagram Followers

ट्रेंडिंग वीडियो