scriptविराट कोहली और ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव के साथ किया ऐसा प्रैंक, देखें 40 सेकंड का वायरल वीडियो | virat kohli rishabh pant prank with kuldeep yadav before ind vs ban 1st test | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली और ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव के साथ किया ऐसा प्रैंक, देखें 40 सेकंड का वायरल वीडियो

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया। हालांकि मैच से पहले का उनका एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत उनसे मजाक करते नजर आ रहे हैं।

नई दिल्लीSep 19, 2024 / 10:58 am

lokesh verma

IND vs BAN 1st Test Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। इसलिए कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया। हालांकि मैच से पहले का उनका एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत उनसे मजाक करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, टॉस से पहले ग्राउंड में भारतीय टीम स्ट्रेचिंग कर रही थी। इसी बीच विराट कोहली कुलदीप यादव को एक पट्टा से पीछे की तरफ घसीटते हुए नजर आए। वहीं, ऋषभ पंत कुलदीप के पैर ऊपर उठाकर इस मस्ती में शामिल हो गए। कोहली के रुकने के बाद तीनों हंसने लगे और कुलदीप ने पूर्व भारतीय कप्तान को हाई फाइव दिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली और ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव के साथ किया ऐसा प्रैंक, देखें 40 सेकंड का वायरल वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो