‘कोहली की फॉर्म को लेकर टेंशन की कोई बात नहीं’
भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कोहली पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि कोहली की फॉर्म को लेकर टेंशन की कोई बात नहीं है। जब भी मैं आता हूं और विराट कोहली को लेकर सवाल होता है तो मुझे अच्छा लगता है। वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं या फिर नहीं। इसमें बिल्कुल भी चिंता की बात नहीं, कोई चिंता नहीं है।
‘कोहली तब प्रदर्शन करेंगे, जब टीम के लिए उसके मायने होंगे’
उन्होंने कहा कि विराट कोहली जिस टूर्नामेंट (आईपीएल) से आए हैं, वहां उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। यहां दो बार आउट होने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। कोहली वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। कोहली तब प्रदर्शन करेंगे, जब टीम के लिए उसके मायने होंगे। उन्होंने कहा कि वास्तव में यह अच्छा है कि वह थोड़े भूखे हैं, वह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैंं। मुझे लगता है कि बतौर बल्लेबाज यह अच्छी जगह है। टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का प्रदर्शन
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यशस्वी जायसवाल की जगह ओपनिंग कर रहे विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके हैं। लगातार तीन मैचों की तीन पारियों में वह महज 5 रन ही बना सके हैं। पहले मैच में विराट कोहली ने आयरलैंड के खिलाफ 1, दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन और तीसरे मैच में यूएसए के खिलाफ गोल्डन डक बनाई थी।