रोहित शास्त्री के पड़ोसी बनेंगे कोहली
विराट कोहली के अलीबाग में यह जमीन खरीदने के बाद वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर रहे रवि शास्त्री के पड़ोसी बन जाएंगे। इन दोनों ही खिलाड़ियों के फार्म हाउस पहले से ही अलीबाग में मौजूद हैं। इस जमीन के सौदे के लिए विराट कोहली बिजी शेड्यूल के कारण नहीं आ सके क्योंकि वह इस समय एशिया कप में टीम इंडिया की तरफ से खेल रहे हैं।
विराट कोहली की जगह उनके छोटे भाई विकास कोहली ने यह डील फाइनल की और मुंबई की अलीबाग तहसील में एक करोड़ 15 लाख की स्टांप ड्यूटी भरकर यह जमीन विराट कोहली के नाम करवा ली है। बता दें कि यह डील समीरा हैबिटेट नाम की रियल स्टेट कंपनी ने करवाई है। इस डील के बाद जल्द ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा रोहित शर्मा और रवि शास्त्री के पड़ोसी बन जाएंगे।
बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का अलीबाग के सारल इलाके में फार्म हाउस तैयार हो रहा है जो 3 एकड़ में बन रहा है। इसके अलावा भी कुछ दिनों पहले ही विराट कोहली ने गायक किशोर कुमार का जुहू वाले बंगले को लीज पर लिया था जिसमें वह अपना one8commune रेस्टोरेंट खोलने वाले हैं। हाल में विराट कोहली अपने खोई हुई फॉर्म हासिल करते हुए नजर आ रहे हैं।