Ind Vs Aus: कोहली की ‘विराट’ पारी, सबसे तेज 12000 रन बनाकर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
Ind Vs Aus विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में पूरे किे सबसे तेज 12000 रन
भारतीय कप्तान ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
251वें मैच की 242 पारी में हासिल की बड़ी उपलब्धि
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही भारत ( Ind Vs Aus ) वडने सीरीज बचाने में नाकामयाब रही हो, लेकिन कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने तीसरे वनडे के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। केनबरा में टीम इंडिया एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-3 से ‘क्लीन स्वीप’ टालने के लिए उतरी है, वहीं कप्तान विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
ICC रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केनबरा में 23 रन बनाते ही एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 12000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है।
12000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज वनडे में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वालों में सबसे आगे विराट कोहली हैं। विराट ने जहां 242 पारी में ये मुकाम हासिल किया वहीं सचिन तेंदुलकर ने 300 पारियां खेलीं। जबकि रिकी पोंटिंग ने 314 और श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने 336 और श्रीलंका के ही सनथ जयसूर्या ने 379 पारियों में 12 हजार रन पूरे किए हैं।
सबसे कम उम्र बनाया रिकॉर्ड विराट कोहली ने सबसे तेज 12 हजार रन बनाने के साथ ही सबसे कम उम्र में ये उपलब्धि हासिल करने का कारनामा भी कर दिखाया है। विराट कोहली ने 32 की उम्र में 251वें मैच की 242 पारी ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वहीं सचिन तेंदुलकर ने सबसे तेज 12 हजार रन बनाने के लिए 309वें मैच की 300 पारी खेली थीं।
आपको बता दें कि तीसरे और आखिरी मुकाबले में बुधवार को विराट कोहली पर प्रतिष्ठा बचाने की जिम्मेवारी है। भारतीय टीम पहले वडने में 66 और दूसरे वनडे में 51 रनों से हार का सामना कर चुकी है।
शतकों में भी सचिन का पीछा विराट कोहली शतकों के मामले में भी सचिन तेंदुलकर के पीछे ही है। 12 हजार रन बनाने से पहले विराट कोहली ने 241 पारी में 59.29 के औसत से 11977 रन बनाए थे।
यही नहीं अब तक वनडे में विराट कोहली 43 शतक जड़ चुके हैं, जबकि 59 हाफ सेंचुरी उनके नाम पर दर्ज हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने वनडे में कुल 49 शतक लगाए हैं। इस हिसाब से विराट कोहली सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी से सिर्फ 6 शतक दूर हैं, जबकि 7वीं सेंचुरी के साथ वे इस रिकॉर्ड को अपने नाम पर कर लेंगे।