scriptVictory Parade: ‘इंडिया का राजा रोहित शर्मा’ की गूंज के बीच टीम इंडिया पहुंची मुंबई, सम्मान समारोह में होगी देरी | victory parade of team india at wankhede stadium marine drive fans chant india cha raja rohit sharma | Patrika News
क्रिकेट

Victory Parade: ‘इंडिया का राजा रोहित शर्मा’ की गूंज के बीच टीम इंडिया पहुंची मुंबई, सम्मान समारोह में होगी देरी

Victory Parade at Wankhede Stadium: भारतीय क्रिकेट टीम ओपन बस में सवार होकर वानखेड़े स्टेडियम पहुंच चुकी है और अब कुछ ही देर में सम्मान समारोह का आयोजन होगा।

नई दिल्लीJul 04, 2024 / 07:16 pm

Vivek Kumar Singh

Team India
Wankhede Stadium: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए भव्य सम्मान समारोह का इंतजार अब और बढञ गया है। लोकल स्टार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम शाम 5:30 बजे यहां पहुंच गई और सम्मान समारोह शुरू होने वाला है। चैंपियन का अद्भुत, अतुलनीय और अविश्वसनीय स्वागत न तो कभी देखा गया था और ना ही हमारे देश के अलावा कहीं और देखा जा सकता है, क्योंकि यहां क्रिकेट महज एक खेल नहीं बल्कि ‘जुनून’ है।
Victory Parade
चाहे दिल्ली हो या मुंबई तेज बारिश के बावजूद भी फैंस के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। ‘मुंबईचा राजा रोहित शर्मा’ के जयकारे से स्टेडियम गूंज उठा। मुंबई के मरीन ड्राइव पर लाखों फैंस जुटे हैं। हर कोई इंडिया-इंडिया के नारे लगा रहा है। वहीं वानखेड़े स्टेडियम में भी हजारों फैंस चैंपियंस का इंतजार कर रहे हैं। स्टेडियम में माहौल उत्साहपूर्ण है, ढोल की गूंज और तिरंगा लहराते प्रशंसक राष्ट्रीय गौरव और खेल के प्रति उत्साह का गुणगान कर रहे हैं।

एक घंटे देरी से होगी सम्मान समारोह

हालांकि, अपने स्टार खिलाड़ियों की झलक के लिए उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि सम्मान समारोह जो पहले शाम 7:00 बजे शुरू होना था, अब 8:00-8:30 बजे तक स्थगित कर दिया गया है। भारतीय टीम इससे पहले गुरुवार तड़के दिल्ली पहुंची थी, जहां दिन में टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का मरीन ड्राइव पर एक भव्य विजय परेड का आयोजन किया गया।

Hindi News / Sports / Cricket News / Victory Parade: ‘इंडिया का राजा रोहित शर्मा’ की गूंज के बीच टीम इंडिया पहुंची मुंबई, सम्मान समारोह में होगी देरी

ट्रेंडिंग वीडियो