इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। कप्तान बाबर आज़म और ऑलराउंडर शादाब खान को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज़ पर टिक नहीं पाया। विकेट कीपर बल्लेबाज आजम खान एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इस दौरान पवेलियन जाते वक़्त वह एक फैन से भिड़ गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आज़म जब बल्लेबाजी करने आए तब पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो चुका था। ऐसे में टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन वह अपने पहले ही मैच में शून्य पर आउट हो गए। उन्हें अमेरिका के गेंदबाज नोस्तुश केंजीगे ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। आउट होने के बाद जब वे पवेलियन जा रहे थे तब कुछ दर्शकों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कुछ कमेंट किया, जिसे सुनकर विकेटकीपर बल्लेबाज गुस्से से लाल हो गए।
वीडियो में उन्हें उन्हें फैंस को घूरते हुए देखा जा सकता है। ये साफ नहीं हो पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि उसने आजम की फिटनेस को लेकर कमेंट किया गया था। बता दें आज़म पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं हैं। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वह सिर्फ 11 रन बना सके थे। उस सीरीज के चौथे मुकाबले में भी वह शून्य पर आउट हुए थे।