दक्षिण अफ्रीका में 2023 में हुए पहले संस्करण में जीत दर्ज करने वाली गत विजेता भारत को मेजबान मलेशिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। ग्रुप-बी में इंग्लैंड, आयरलैंड को पाकिस्तान और अमेरिका के साथ शामिल किया गया है। ग्रुप-सी में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका को नाइजीरिया और समोआ के साथ रखा गया है, जबकि ग्रुप-डी में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नेपाल और स्कॉटलैंड शामिल हैं।
प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की प्रत्येक अन्य टीम के साथ एक बार खेलेगी। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स लीग चरण में आगे बढ़ेंगी। ग्रुप-ए से आगे बढ़ने वाली टीमें ग्रुप-डी की दो क्वालीफायर टीमों का सामना करेंगी, जबकि ग्रुप-बी की टीमें ग्रुप-सी की दो क्वालीफायर टीमों से मुकाबला करेंगी। ग्रुप चरण के दौरान अन्य क्वालीफाइंग टीमों के खिलाफ मैचों में अर्जित अंक सुपर सिक्स लीग चरण में भी लागू होंगे।
टूर्नामेंट के पहले दिन ग्रुप बी, सी और डी के बीच डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। इंग्लैंड का मुकाबला जोहोर में आयरलैंड से जबकि ग्रुप बी में पाकिस्तान का मुकाबला अमेरिका से होगा। समोआ का सामना नाइजीरिया से होगा और न्यूजीलैंड का सामना सारावाक में ग्रुप सी के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से होगा। ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत स्कॉटलैंड से होगी और बांग्लादेश का सामना सेलंगोर में ग्रुप डी के मुकाबलों में नेपाल से होगा ।
सुपर-6 चरण 25 से 29 जनवरी तक आयोजित होगा, जबकि सेमीफाइनल 31 जनवरी को पंडामारन में खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला रविवार 2 फरवरी को पांडामारन के बायूमास ओवल में खेला जाएगा। प्रत्येक सुपर सिक्स लीग से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जिसका फाइनल 2 फरवरी, 2025 को होगा।
भारतीय अंडर-19 महिला टीम
निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके, जी तृषा, कमलिनी जी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस