तुषार देशपांडे ने की थी ये पोस्ट
तुषार देशपांडे ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सीएसके फैंस ऑफिशियल का पोस्ट शेयर करते हुए बेंगलुरु छावनी रेलवे स्टेशन की एक फोटो शेयर की। बेंगलुरु छावनी यानी Bengaluru cant… बेंगलुरु कैंट को बेंगलुरु नहीं कर सकता… से जोड़कर देखा जा रहा है। फैंस इस पोस्ट को पसंद करते हुए जमकर कमेंट कर रहे हैं।
सपना सपना ही रह गया
दरअसल, आईपीएल का ये 17वां सीजन है, लेकिन अब आरसीबी कोई खिताब नहीं जीत सकी है। लीग चरण में शुरुआत 8 में से एक जीत हासिल करने वाली आरसीबी ने लगातार 6 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में एंट्री की तो लगा कि इस बार ये टीम खिताबी सूखा जरूर खत्म कर लेगी। लेकिन ऐसा हो न सका और एक बार फिर उसका सपना सपना ही रह गया। एक नजर मैच पर
एलिमिनेटर मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम निर्धारित 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 33, रजत पाटीदार ने 34 और महिपाल लोमरोर ने 32 रन की पारी खेली। अन्य कोई बल्लेबाज 30 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। आरआर के लिए यशस्वी जायसवाल ने 45 और रियान पराग ने 36 रन की पारी खेली।