मंधाना काफी ज्यादा उत्साहित हैं टूर्नामेंट को लेकर
बता दें कि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers vs Supernovas) का सामना हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज के साथ है। इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं। मैच से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत करते हुए स्मृति ने बताया कि बीसीसीआई एक फुल महिला आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन करने का प्लान कर रहा है, यह जमीनी स्तर पर महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने वाला एक कदम है।
स्मृति मंधाना ने कहा, “हम सभी वास्तव में उत्साहित थे, जब हमने सुना कि हमें एक शानदार टूर्नामेंट होने जा रहा है, जो कुछ वर्षों में आईपीएल तक ले जाएगा। हमारे दिमाग में हमेशा यह था कि हमें जल्द से जल्द महिला आईपीएल के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट के लिए तैयारी करनी है”
उन्होंने आगे कहा, “यह टूर्नामेंट इस मायने में बहुत अच्छा रहा है कि लोगों को घरेलू प्रतिभाओं को और अधिक देखने को मिलेंगी। हमें इस टूर्नामेंट से कुछ प्रतिभाएं मिली हैं जैसे हमने जयपुर में शेफाली वर्मा को देखा। इसलिए यह टूर्नामेंट पिछले तीन-चार वर्षों से अच्छा रहा है”
यह भी पढ़ें – साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए इस खिलाड़ी की 3 साल बाद हुई वापसी, IPL 2022 में मचा रहा है धमाल
बता दें कि महिला T20 चैलेंज की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। इसका अंतिम एडिशन साल 2020 में खेला गया था। यह टूर्नामेंट round-robin के तहत खेला जाता है। शुरुआत से ही टूर्नामेंट में 3 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट की गत चैंपियन ट्रेलब्लेजर्स है।
Women’s T20 Challenge Schedule: 2022 में टूर्नामेंट की शुरुआत ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवास (Trailblazers vs Supernovas) के बीच होने वाले पहले मैच से हो रही है। 24 मई को सुपरनोवास और वेलोसिटी (Supernovas vs Velocity) के बीच दूसरा मैच है। जबकि 26 मई को वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स (Velocity vs Trailblazers) के बीच तीसरा मैच है। इस टूर्नामेंट का फाइनल 28 मई को एमसीए स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा, सभी मैच इसी मैदान पर आयोजित होंगे।