गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट इतिहास का 498 रनों का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। इसके अलावा इंग्लैंड ने 30 अगस्त 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ भी 3 विकेट के नुकसान पर 444 रन बनाए थे। जबकि इसके 2 साल बाद 19 जून 2018 को इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाए थे जो वनडे क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
यह भी पढ़ें – TOP 5 तेज गेंदबाज जिन्होंने भारत की तरफ टी-20 क्रिकेट में लिए सबसे ज्यादा विकेट
2) India
दोस्तों भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) भी इन टीमों में शामिल है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। भारतीय टीम ने साल 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 418 रन बनाए थे। इस मैच में भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 219 रनों की शानदार पारी खेली थी।
जब रिकॉर्ड की बात हो और ऑस्ट्रेलिया टीम का नाम ना लिया जाए ऐसा हो ही नहीं सकता, ऑस्ट्रेलिया ने भी वनडे क्रिकेट में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च 2006 को एक वनडे मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 434 रन बनाए थे।
श्रीलंका भी उन टीमों में शामिल है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। श्रीलंका ने भी नीदरलैंड के खिलाफ 4 जुलाई 2006 को 9 विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाए थे। बता दें कि यह वनडे क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।
यह भी पढ़ें – India tour of England 2022: भारतीय टीम हुई इंग्लैंड रवाना, जानें इस दौरे का पूरा शेड्यूल
साउथ अफ्रीका एक ऐसी टीम है जिन्होंने जिसने वनडे क्रिकेट में कुल 4 बार 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। साउथ अफ्रीका ने 20 सितंबर 2006 को जिंबाब्वे के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 418 रन बनाए थे, 25 अक्टूबर 2015 को भारत के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए थे, वहीं 12 मार्च 2006 को साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए थे, उसके बाद चौथी बार 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 439 रन बनाए थे।