scriptTOP 5 तेज गेंदबाज जिन्होंने भारत की तरफ टी-20 क्रिकेट में लिए सबसे ज्यादा विकेट | Top five fast bowlers who take most wickets for india in t20i | Patrika News
क्रिकेट

TOP 5 तेज गेंदबाज जिन्होंने भारत की तरफ टी-20 क्रिकेट में लिए सबसे ज्यादा विकेट

इस आर्टिकल में जानिए किन पांच तेज गेंदबाजों ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं

Jun 16, 2022 / 08:34 pm

Mohit Kumar

jasprit_bumrah_odi.jpg

Jasprit Bumrah

टी20 क्रिकेट की शुरुआत साल 2005 में हुई थी और भारत ने अपना पहला T20 मुकाबला साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वहीं तब से लेकर अब तक बहुत से गेंदबाजों ने भारत के लिए खेल दिखाया है। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किन तेज गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं, आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत की तरफ से T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच तेज गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं
5) शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

भारत क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और लॉर्ड ठाकुर के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं। बता दें कि शार्दुल ने अपने T20 करियर की शुरुआत साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ की थी। तब से लेकर अब तक ठाकुर ने भारत के लिए 25 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें 23.39 की औसत से कुल 33 विकेट अपने नाम किए हैं। T20 में 27 रन देकर चार विकेट लेना ठाकुर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है

यह भी पढ़ें – India tour of England 2022: भारतीय टीम हुई इंग्लैंड रवाना, जानें इस दौरे का पूरा शेड्यूल


shardul_thakur.jpg

4) आशीष नेहरा (Ashish Nehra)

हमारी लिस्ट में 4 नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) आते हैं। आशीष ने भारत के लिए 27 टी-20 मुकाबले खेलते हुए कुल 34 विकेट अपने नाम किए हैं। बता दें कि इन दिनों आशीष नेहरा अपनी कोचिंग को लेकर काफी चर्चा में है, जब उनकी कोचिंग में गुजरात टाइटंस (GT) ने अपना पहला आईपीएल सीजन खेलते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।
ashish_nehra.jpg
3) हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

T20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारत के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आते हैं। हार्दिक पांड्या, कपिल देव के बाद अब तक के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हुए हैं। बता दें कि हाल में ही आगामी आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की T20 सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम का कप्तान भी बनाया गया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड मैदान में T20 डेब्यू करने वाले हार्दिक पांड्या ने 57 T20 मुकाबलों में कुल 42 विकेट अपने नाम किए हैं।
hardik_pandya_odi.jpg
2) भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar)

भारत के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाजों में शुमार भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। वह भारत के लिए T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। इन दिनों उनकी गेंदें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भी कहर बरपा रही हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 डेब्यू करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने अब तक भारत के लिए 62 टी-20 मुकाबलों में कुल 64 विकेट अपने नाम किए हैं।
bhuvneshwar_kumar_t20i.jpg
1) जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

अपने अनोखे गेंदबाजी एक्शन और धारदार यॉर्कर के लिए मशहूर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का कोई सानी नहीं है। भारत के लिए T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तेज गेंदबाजों में वह पहले नंबर पर मौजूद है। साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले बुमराह ने अब तक भारत के लिए 57 टी-20 मुकाबलों में कुल 67 विकेट अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें – ‘रोहित-विराट के पास फॉर्म नही, ऊपर से KL राहुल चोटिल’ इंग्लैंड दौरे पर बढ़ सकती हैं Team India की मुश्किलें
jasprit_bumrah_odi.jpg

Hindi News / Sports / Cricket News / TOP 5 तेज गेंदबाज जिन्होंने भारत की तरफ टी-20 क्रिकेट में लिए सबसे ज्यादा विकेट

ट्रेंडिंग वीडियो