डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने प्रीति जिंटा के गाने पर लगाए जोरदार ठुमके, वीडियो वायरल
2008 का मंकीगेट विवाद
वर्ष 2008 में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच हुए मुकाबले किक्रेट के सबसे विवादित मैचों में से एक हैं। इस सीरीज के दौरान कई बार दोनों टीमें आपस में भिड़ती नजर आई। अपनी घटिया अंपायरिंग और मंकीगेट विवाद की वजह से ये सीरीज जानी जाती है। इस दौरान भारतीय कप्तान अनिल कुंबले बेहद नाराज हुए थे ओर उन्होंने साफ कर दिया था कि मैदान पर सिर्फ एक टीम खेल की भावना के साथ खेल रही थी।
यहां देखें डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर का डांस वीडियो
2007-08 मंकीगेट विवाद
वर्ष 2007-08 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। भारतीय टीम मेलबर्न में 337 रनों की हार के बाद सीरीज में 0-1 से पीछे थी और दूसरा मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा था। उस मुकाबले में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हावी थी। तब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) बल्लेबाजी कर रहे थे तो एंड्र्यू सायमंड्स (Andrew Symonds) के साथ भज्जी की बहस हो गई थी। जिसके बाद कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) भड़क गए और भज्जी पर स्लेजिंग का नहीं बल्कि रेसिज्म का गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि हरभजन ने सायमंड्स को मैदान पर ‘मंकी’ यानि बंदर कहा है। इस मामले में हरभजन सिंह को दोषी ठहराया गया और उन पर तीन मैचों का बैन लगा दिया गया। मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया, लेकिन असली विवाद इसके बाद शुरू हुआ।
विंडीज सीरीज के लिए शाकिब को बांग्लादेश टीम में मिली जगह
पूरी टीम ने दिया भज्जी का साथ
भारत के कप्तान अनिल कुंबले और पूरी टीम हरभजन सिंह का साथ दे रही थी और उन्होंने टीम ने साफ कर दिया कि जब तक भज्जी पर लगाए गए नस्लभेदी टिप्पणी के आरोप वापस नहीं लिए जाते। टीम कोई मैच नहीं खेलेगी। इसके बाद भज्जी पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया गया और कहा कि‘हरभजन ने सायमंड्स को ‘मंकी’ नहीं बल्कि ‘तेरी मां की’ कहा था’. इस वजह से इस विवाद को मंकीगेट विवाद कहा जाता है।
क्रिकेटर Veda Krishnamurthy ने Backless फोटोशूट करा मचाया तहलका, लोगों ने किए ऐसे गंदे-गंदे कमेंट्स
वॉटसन को गंभीर ने मारी थी कोहनी
वर्ष 2008 में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर थी, उस दौरान दिल्ली टेस्ट में कुछ ऐसा हुआ, जिससे बाद में दोनों टीमों के बीच काफी खटास पैदा हो गई थी। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम स्लेजिंग कर रही थी तो गौतम गंभीर खुद पर काबू नहीं रख पाए और क्रीज पर दौड़ते वक्त वॉटसन को कोहनी मार दी। इस वजह से उन्हें अंपायर ने अगले मैच के लिए बैन कर दिया था।
ENG VS SL: श्रीलंका पहुंचते ही कोरोना संक्रमित पाए गए मोइन अली
कोहली ने दिखाई थी मिडिल फिंगर
2011-12 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी, उस दौरान दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने गुस्से में अपनी मिडिल फिंगर दिखाई थी। इसके बाद काफी विवाद हुआ और कोहली की मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया। इसके बाद कोहली ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं मानता हूं कि क्रिकेटरों को प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए। लेकिन जब दर्शक आपकी मां और बहन के बारे में बेहद ही भद्दी टिप्पणी करें, तब क्या?’