क्रिकेट

IND vs ENG: तिलक वर्मा ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, पिछली 4 पारियों में कोई नहीं कर पाया आउट, फिंच और वॉर्नर जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

IND vs ENG: तिलक वर्मा आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आउट हुए थे। उसके बाद वह दो शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। इस दौरान वर्मा ने 107*, 120*, 19* और 72* रनों की नाबाद पारियां खेली हैं।

नई दिल्लीJan 26, 2025 / 11:15 am

Siddharth Rai

Tilak Verma, India vs England T20: इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुक़ाबले में भारतीय खब्बू बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया। तिलक ने 55 गेंद पर चार चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 72 रन बनाए। मुश्किल वक़्त पर उनकी इस सूझ-बूझ भरी इस पारी की मदद से रोमांचक मुक़ाबले में भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया।
इसी के साथ तिलक ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। तिलक वर्मा अंतरराष्ट्रीय टी20 में पिछली चार पारियों से आउट नहीं हुए, इसी के साथ फुल मेंबर टीमों में तिलक बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। तिलक अबतक 318 रन बना चुके हैं और इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन को पछाड़ा है। चैपमैन ने भी चार पारियों में बिना आउट हुए 271 रन बनाए थे।
इस लिस्ट में तीसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच का है। एरॉन फिंच ने दो पारियों में नॉटआउट रहते हुए 240 रन बनाए थे। इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर का नाम भी सामील है। अय्यर ने चार पारियों में 240 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड वॉर्नर ने चार पारियों में 239 रन बनाए थे।
T20I में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन –
318* तिलक (107, 120, 19, 72)
271 चैपमैन (65, 16, 71, 104, 15)
240 एरॉन फिंच (68, 172) 240 श्रेयस अय्यर (57, 74, 73, 36)
239 वॉर्नर (100, 60, 57, 2, 20)
22 साल के तिलक वर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार आउट हुए थे। उसके बाद से वे 107, 120, 19* और 72* रनों की नाबाद पारियां खेली हैं। मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इंग्लैंड 20 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन बनाने में सफल रहा। जवाब में भारत ने 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। कोलकाता में खेले गए पहले मुक़ाबले में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: तिलक वर्मा ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, पिछली 4 पारियों में कोई नहीं कर पाया आउट, फिंच और वॉर्नर जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.