कैनबरा वनडे : जीत के साथ टी20 सीरीज का आगाज करना चाहेगी टीम इंडियातीसरा टेस्ट रविवार को
मंत्रालय ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान टीम की ट्रेनिंग पर तब तक प्रतिबंध जारी रहेगी जब तक कि स्वास्थ्य अधिकारी इजाजत न दे दे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम 24 नवंबर को न्यूजीलैंड पहुंची थी और दौरे के तीसरे दिन उनका टेस्ट हुआ था, जिसमें सात खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे। पाकिस्तान टीम अभी 14 दिन के क्वारंटाइन में है और उसके खिलाड़ियों का तीसरा टेस्ट रविवार को होगा।
सीरीज पर खतरें के बादल मंडराए
फिलहाल पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को क्राइस्टचर्च के होटल रूम में ही सेल्फ आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। उन्हें ट्रेनिंग करने की इजाजत भी नहीं दी गई है। ऐसे में बिना ट्रेनिंग के न्यूजीलैंड में खिलाफ होने वाली सीरीज पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
पार्ल टी-20 : डेविड मलान की धांसू फिफ्टी, साउथ अफ्रीका को हराकर इंग्लैंड ने जीती सीरीज
प्लेयर्स के नाम वायरल
पाकिस्तानी क्रिकेट के जिन 6 खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमित पाया गया था उनके नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इनमें पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, आदिब अली, मोहम्मद अब्बास, रोहैल नाजिर, दानिश अजीज और नासिम शाह के नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड में 3 टी20 मैच और 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी।