scriptफ्रेंच ओपन को मिली नई महारानी, एश्ले बार्टी ने माकेर्ता वोनड्रोउसोवा को हराकर जीता पहला ग्रैंड स्लैम खिताब | tennis women single ashleigh barty claim the french open title | Patrika News
क्रिकेट

फ्रेंच ओपन को मिली नई महारानी, एश्ले बार्टी ने माकेर्ता वोनड्रोउसोवा को हराकर जीता पहला ग्रैंड स्लैम खिताब

1973 के बाद पहली आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनीं, जिसने फ्रेंच ओपन जीता है
महज एक घंटे 10 मिनट में वोनड्रोउसोवा को दी मात
अगले सप्ताह डब्लूटीए रैंकिंग में लगाएंगी लंबी छलांग

Jun 08, 2019 / 10:04 pm

Mazkoor

ashleigh barty

फ्रेंच ओपन को मिली नई महारानी, एश्ले बार्टी ने माकेर्ता वोनड्रोउसोवा को हराकर जीता पहला ग्रैंड स्लैम खिताब

पेरिस : आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने फ्रेंच ओपन टेनिस के महिला एकल मुकाबले के फाइनल में शनिवार को चेक गणराज्य की माकेर्ता वोनड्रोउसोवा को मात देकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया। इस तरह लाल बजरी की वह नई महारानी बन गईं।

बार्टी ने सीधे सेटो में माकेर्ता वोनड्रोउसोवा को दी मात

आठवीं सीड बार्टी ने फिलिप चार्टर कोर्ट पर वोनड्रोउसोवा के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्हें आसानी से सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दी। बार्टी को अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए महज एक घंटे 10 मिनट पसीना बहाना पड़ा। वह पूरे मैच के दौरान अपनी प्रतिद्वंद्वी पर हावी रहीं। पहले सेट में वह 4-0 से आगे थीं। इसके बाद वोनड्रोउसोवा ने एक गेम जीतकर खाता खोला। इसके बाद बार्टी ने उन्हें दूसरा गेम जीतने का कोई मौका नहीं दिया। लगातार दो गेम जीत कर पहला सेट अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में भी कुछ-कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

डब्लूटीए में लगाएंगी लंबी छलांग

इस जीत के साथ ही बार्टी अगले सप्ताह जारी होने वाली महिला टेनिस संघ (डब्लूटीए) रैंकिंग में आठवें स्थान से उठकर दूसरे नंबर पर आ जाएंगी। बार्टी 1973 के बाद फ्रेंच ओपन जीतने वाली आस्ट्रेलिया की पहली खिलाड़ी (महिला एवं पुरुष मिलाकर) हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / फ्रेंच ओपन को मिली नई महारानी, एश्ले बार्टी ने माकेर्ता वोनड्रोउसोवा को हराकर जीता पहला ग्रैंड स्लैम खिताब

ट्रेंडिंग वीडियो