पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू करने वाले मयंक यादव बार-बार चोटिल होते रहे हैं। उन्होंने IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया था। हालाकि चोट के चलते वह नवंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके थे। इसके बाद 22 वर्षीय युवा गेंदबाज अब तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी नहीं कर सका है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मयंक यादव पीठ की चोट से पीड़ित हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे, टी-20 सीरीज के साथ ही साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका फिट होना संभव नहीं दिखाई पड़ रहा है। 23 जनवरी से शुरू रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के लिए सौराष्ट्र के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए दिल्ली टीम के संभावितों में भी उनका नाम नहीं है।
युवा गेंदबाद कुछ महीनों से बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी इंजरी पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल 12 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जोकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच था। चोट के चलते मयंक यादव दिल्ली की ओर से घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी नहीं खेल सके।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पहले टीम इंडिया का चयन करेंगे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 19 जनवरी के आसपास भारतीय टीम का चयन कर सकते हैं।