हार्दिक पंड्या ने तो टीम के चुने जाने के बाद अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। हालांकि शिवम दुबे गेंदबाजी तो कर ही नहीं रहे और बल्लेबाजी में रनों के लिए जूझ रहे हैं। लेकिन रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। चलिए देखते हैं, वर्ल्ड कप के लिए भारत के बेस्ट 11 कैसी दिखेगी। ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पर होगी तो विराट कोहली फर्स्ट डाउन और सूर्या सेकेंड डाउन पर आएंगे।
इसके बाद संजू सैमसन बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। वह दो या तीन विकेट गिरने के बाद आकर कंडिशन के हिसाब से बल्लेबाजी कर सकते हैं। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को आखिरी में रनगति बढ़ाने के लिए रखा जा सकता है। इन दोनों से तेज तर्रार पारी की उम्मीद होगी। इसके बाद रवींद्र जडेजा की भूमिका आती है, अगर टीम की ऊपरी क्रम के बल्लेबाज फ्लॉप होते हैं तो जडेजा पारी संभाल सकते हैं। इसके बाद हमारे पास एक स्पिनर और दो मुख्य तेज गेंदबाज होंगे।
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया से बेस्ट 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल।