scriptभारतीय क्रिकेट टीम हांगकांग सिक्सेस में मचाएगी धमाल, जानें कौन-कौन सी टीम लेंगी हिस्‍सा और कब खेला जाएगा | team india will participate in hong kong sixes know the rules of sixes tournament | Patrika News
क्रिकेट

भारतीय क्रिकेट टीम हांगकांग सिक्सेस में मचाएगी धमाल, जानें कौन-कौन सी टीम लेंगी हिस्‍सा और कब खेला जाएगा

Hong Kong Sixes: 2005 की चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेगी। 1 से 3 नवंबर तक खेले जाने वाले इस सिक्स ए साइड टूर्नामेंट में बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, हांगकांग, नेपाल, न्यूजीलैंड, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान व संयुक्त अरब अमीरात की टीमें शिरकत करेंगी।

नई दिल्लीOct 08, 2024 / 03:29 pm

lokesh verma

Hong Kong Sixes
Hong Kong Sixes: भारतीय क्रिकेट टीम सात साल बाद वापसी कर रहे हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में शिरकत करेगी। क्रिकेट हांगकांग ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है। 1 से 3 नवंबर तक होने वाले इस सिक्स ए साइड टूर्नामेंट में भारत के अलावा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, हांगकांग, नेपाल, न्यूजीलैंड, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान व संयुक्त अरब अमीरात की टीमें शिरकत करेंगी। आईसीसी से मान्यता प्राप्त यह टूर्नामेंट 1992 में शुरू हुआ और 2017 में अंतिम बार खेला गया था। भारतीय टीम 2005 में एकमात्र बार इसमें चैंपियन बनी थी। इंग्लैंड ने सर्वाधिक 5 बार इस टूर्नामेंट में जीत दर्ज की है। इसमें सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी जैसे दिग्गज भी खेल चुके हैं।

ये हैं हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के नियम

– 8 से 12 टीमें हिस्सा लेती हैं।

– प्रत्येक टीम में 6-6 खिलाड़ी होते हैं।

– विकेटकीपर को छोड़ कर हर खिलाड़ी को एक ओवर करना होता है।
– फाइन मैच में एक ओवर में 8 गेंद होती है, जबकि अन्य में 6।

– प्रत्येक टीम को 5 ओवर डालने होते हैं।

– 5 ओवर पूरे होने से पहले अगर पांच बल्लेबाज आउट हो जाते हैं तो पांचवें बल्लेबाज को सिर्फ रनर बनना होता है, वह बल्लेबाजी नहीं कर सकता है।
– 31 रन तक बल्लेबाज को रिटायर होना होता है, लेकिन वह दूसरे बल्लेबाजों के आउट होने व रिटायर होने की स्थिति में फिर से क्रीज पर आ सकता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारतीय क्रिकेट टीम हांगकांग सिक्सेस में मचाएगी धमाल, जानें कौन-कौन सी टीम लेंगी हिस्‍सा और कब खेला जाएगा

ट्रेंडिंग वीडियो