क्रिकेट

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगातार तीसरी जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें क्या रहा है इतिहास

AUS vs IND Boxing Day Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी है, जबकि ब्रिस्बेन टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 08:28 pm

satyabrat tripathi

Virat Kohli with Rohit Sharma

AUS vs IND Boxing Day Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतर्गत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मुकाबला गुरुवार को मेलबर्न में खेला जाएगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी है, जबकि ब्रिस्बेन टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इस लिहाज से अब जो भी टीम जीतेगी वह सीरीज में बढ़त कायम कर लेगी। ऑस्ट्रेलिया जहां बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच हरहाल में जीतना चाहेगी, वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025 FINAL) में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखने के लिए पूरा दमखम लगाएगी।
पढ़ें- Dhoni Became Santa Claus: क्रिसमस डे पर सेंटा बने MS Dhoni की फोटो हुईं वायरल, पत्नी और बेटी भी नजर आईं साथ

क्रिसमस का अगला दिन यानी 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे कहा जाता है। दरअसल, बॉक्सिंग डे छुट्टी का दिन होता है, जो क्रिसमस के अगले दिन शुरू होता है। हर साल ऑस्ट्रेलिया में इस दिन मेलबर्न में टेस्ट मैच खेला जाता है। यह पारंपरिक रूप से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर ही खेला जाता है। वैसे तो बॉक्सिंग डे पर भारत ने कई देशों के साथ टेस्ट मैच खेला है, लेकिन अगर सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो भारत का रिकॉर्ड मिला जुला रहा है।

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

भारत ने बॉक्सिंग डे पर ऑस्ट्रेलिया से कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 1985 और 2014 में खेले गए मुकाबले ड्रॉ रहे। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। उसने भारत कुल 5 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीते हैं जबकि 2 मुकाबलों मे उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने 2018 और 2020 में खेले गए अपने पिछले दोनों बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल की है। इस लिहाज से अब भारतीय टीम की नजर लगातार तीसरी बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत दर्ज करने पर होगी।
यह भी पढ़ें

AUS vs IND: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इन चार खिलाड़ियों की वजह से टीम इंडिया का बुरा हाल!

वैसे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 14 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें मेहमान टीम को सिर्फ 4 मैच में जीत नसीब हुई है, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर भारत से कुल 8 टेस्ट मैच जीत हैं।

मेलबर्न में बॉक्सिंग डे पर भारत vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच

1985ः भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच ड्रॉ
1991ः भारत आठ विकेट से हारा
1999ः भारत 180 रनों से हारा
2003ः भारत 9 विकेट से हारा
2007ः भारत 337 रनों से हारा
2011ः भारत 122 रनों से हारा
2014ः भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच ड्रॉ
2018: भारत 137 रनों से जीता
2020: भारत 8 विकेट से जीता

#BGT2025 में अब तक

सैम कोंस्टास का खुलासा, बताया कैसे जसप्रीत बुमराह के अनोखे एक्शन के खिलाफ बनाया अपना गेम प्लान?

Ind Vs Aus BGT 2024-2025: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे मैच के दौरान सोनाक्षी सिन्हा, करिश्मा तन्ना ने टीम इंडिया को चीयर किया

19 साल के छोरे ने मचाया गदर ! बुमराह को जड़े दनादन छक्के ! |Sam Konstas Hit’s Bumrah for a six after 3 Years

एंडी पाइक्रॉफ्ट 100 पुरुष टेस्ट में रेफरी बनने वाले चौथे मैच रेफरी बने

सैम कोंस्टास का पुराना वीडियो हुआ वायरल, जिसे बताया अपना आइडियल उसी से हो गया पंगा

Virat Kohli vs Sam Konstas: क्या आखिरी टेस्‍ट नहीं खेल पाएंगे विराट कोहली? लेवल 2 अपराध में मिलती है ये सजा

विराट कोहली और कोंस्‍टास के बीच बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में तीखी तकरार, बीच-बचाव के लिए आना पड़ा अंपायर को

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगातार तीसरी जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें क्या रहा है इतिहास

AUS vs IND: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इन चार खिलाड़ियों की वजह से टीम इंडिया का बुरा हाल!

बॉक्सिंग डे टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं मिचेल स्टार्क, इतने विकेट लेते ही होगी वॉर्न-मैकग्रा के खास क्लब में एंट्री

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगातार तीसरी जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें क्या रहा है इतिहास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.