भारतीय टीम ने पिछले संस्करण में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन सेमीफाइनल में बुरी तरह हारकर बाहर हो गई थी। इस बार टीम इंडिया कमर कस कर मैदान पर उतरना चाहेगी। 2022 में कई खिलाड़ियों के न होने के कारण भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार अभी तक सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को छोड़कर सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध होंगे।
चोट से वापसी कर रहे ऋषभ पंत का टीम में जगह बना पाना मुश्किल लग रहा है। अगर भारतीय टीम दो विकेटकीपर के साथ जाती है तो केएल राहुल के बाद दूसरे विकल्प के तौर पर वह पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज जितेश शर्मा पर भरोसा कर सकते हैं। मोहम्मद शमी अगर फिट नहीं हुए तो उनकी जगह उमरान मलिक या आवेश खान को जगह मिल सकती है। तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और रवि विश्नोई ने पिछले दिनों अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है और इनका टीम में शामिल होना पक्का माना जा रहा है।
टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
टी20 वर्ल्डकप 20 में इस टीम के साथ जा सकती है इंडिया रोहित शर्मा (कप्तान)
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
यशस्वी जायसवाल
हार्दिक पंड्या
ऋतुराज गायकवाड
केएल राहुल (विकेटकीपर)
रिंकू सिंह
तिलक वर्मा
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी उमरान मलिक
अर्शदीप सिंह
कुलदीप यादव
रवि बिश्नोई
रवींद्र जडेजा