जायसवाल और संजू सबसे बड़े दावेदार
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में जगह दी गई थी लेकिन उन्हें वहां एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद यशस्वी जायसवाल टीम के ओपनर्स की रेस में सबसे आगे हैं और उनके साथ संजू सैमसन दावा ठोक रहे हैं। सैमसन ने भी टी20 वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं खेला और वह जिम्बाब्वे दौरे से टीम की इस अहम भुमिका को निभाते नजर आ सकते हैं।
गायकवाड़ दिला चुके हैं भारत को गोल्ड मेडल
एशियन गेम्स 2022 में भारत को खिताब जिताने वाले ऋतुराज गायकवाड़ भी सालमी बल्लेबाजों की रेस में शामिल हैं। गायकवाड़ ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया था और अब वह टी20 फॉर्मेट में टीम के सलामी बल्लेबाज का दावा ठोक रहे हैं। इसके अलावा रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर अमेरिका गए शुभमन गिल को भी सलामी बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है और उन्होंने इससे पहले भी यह भूमिका निभाई है।