विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिए लिहाज से भारत के लिए जहां मेलबर्न और सिडनी में खेले जाने वाले टेस्ट मैच को जीतना जरूरी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की नजर मेहमान टीम को लगातार 5वीं बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने से रोकने पर है।
हालाकि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई दौरे की बात करें तो चार भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरुप नहीं रहा है। इस वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जीतने के साथ-साथ WTC Final 2025 में पहुंचने की उम्मीदें भी कम हो गई हैं। आइए, उन चार भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में डालते हैं एक नजर, जिनका प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बेहद खराब रहा है।
पढ़ें- SA vs PAK 1st Test Live Streaming: WTC Final के लिहाज से ये सीरीज है सबसे महत्वपूर्ण, साउथ अफ्रीका से टकराएगी पाकिस्तान ऋषभ पंत: घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बल्ले से निराश किया है। उन्होंने सीरीज के 3 मैच की 5 पारियों में 19.20 की औसत से सिर्फ 96 रन बनाए हैं। वह अब तक कोई बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 37 रन है।
शुभमन गिल: भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल का बल्ला भी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खामोश है। चोटिल होने की वजह से वह पहला टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे लेकिन पिछले दोनों टेस्ट मैच की तीन पारियों में 20.00 की औसत से कुल 60 रन ही बना सके हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 31 रन है। वह एडिलेड टेस्ट मैच की दोनों पारियो में 31 और 28, जबकि ड्रॉ रहे ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में महज 1 रन ही बनाए थे
रोहित शर्मा: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से ऑउटऑफ फॉर्म में चल रहे हैं। वह मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2 टेस्ट मैच की तीन पारियों में 6.33 की औसत से सिर्फ 19 रन बनाए हैं। एडिलेड टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने 3 और 6 रन जबकि ब्रिस्बेन टेस्ट मैच की पहली पारी में 10 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें