भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज का पहला मुकाबला हाररे में 5 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी20 7 जुलाई, 10 जुलाई को तीसरा, 13 जुलाई को चौथा और 14 जुलाई को 5वां टी20 मुकाबला खेला जाएगा। यानी 9 दिन में भारतीय टीम 5 टी20 मैच खेलेगी और 2 मैचों में तो एक दिन का भी अंतराल नहीं है। सभी मुकाबले हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। भारतीय फैंस इस मुकाबले को भारत में शाम 4.30 बजे से लाइव मैच देख सकेंगे।
इसके बाद अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में भारतीय टीम को कोई भी मैच नहीं खेलेगी, हालांकि इस दौरान किसी भी टीम के साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज निर्धारित कर सकती है। 22 नवंबर से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत करेगी। पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा, तो सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3 जनवरी 2025 से खेला जाएगा।