scriptT20 World Cup 2024 के बाद इस देश का दौरा करेगी टीम इंडिया, खेली जाएगी 5 टी20 मैचों की सीरीज | team india future schedule after t20 world cup 2024 india tour of zimb | Patrika News
क्रिकेट

T20 World Cup 2024 के बाद इस देश का दौरा करेगी टीम इंडिया, खेली जाएगी 5 टी20 मैचों की सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्डकप 2024 के खत्म होने के एक सप्ताह के भीतर ही जिम्बाब्वे रवाना होगी, जहां उन्हें 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

Apr 08, 2024 / 04:12 pm

Vivek Kumar Singh

aaajshasmi.jpg
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बाद भारतीय टीम सीधा अमेरिका जाएगी, जहां उन्होंने टी20 वर्ल्डकप में अपना उद्घाटन मुकाबला खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम को अपने मैच वेस्टइंडीज में खेलने हैं, क्योंकि टी20 वर्ल्डकप 2024 की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर रहे हैं। 2 जून से 29 जून तक इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसके बाद भारतीय टीम को जिम्बाब्वे का दौरा करना है, जहां उन्हें 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज का पहला मुकाबला हाररे में 5 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी20 7 जुलाई, 10 जुलाई को तीसरा, 13 जुलाई को चौथा और 14 जुलाई को 5वां टी20 मुकाबला खेला जाएगा। यानी 9 दिन में भारतीय टीम 5 टी20 मैच खेलेगी और 2 मैचों में तो एक दिन का भी अंतराल नहीं है। सभी मुकाबले हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। भारतीय फैंस इस मुकाबले को भारत में शाम 4.30 बजे से लाइव मैच देख सकेंगे।
इसके बाद अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में भारतीय टीम को कोई भी मैच नहीं खेलेगी, हालांकि इस दौरान किसी भी टीम के साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज निर्धारित कर सकती है। 22 नवंबर से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत करेगी। पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा, तो सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3 जनवरी 2025 से खेला जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 World Cup 2024 के बाद इस देश का दौरा करेगी टीम इंडिया, खेली जाएगी 5 टी20 मैचों की सीरीज

ट्रेंडिंग वीडियो