टीम इंडिया के क्रिकेटरों ने दी श्रदांजलि
भारतीय सेना की ओर से मिली खबर के अनुसार, गलवन घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं। भारतीय सैनिकों की जाबांजी और उनकी शहादत को टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटरों ने सलाम किया है। शहीद जवानों को श्रदांजलि देने वालों में टीम इडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), सीमित ओवरों के क्रिकेट में उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma), टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag), पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और मौजूदा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) शामिल हैं।
कोहली, रोहित, ईशांत ने शांति के लिए की प्रार्थना
विराट कोहली अपने ट्विटर पर लिखा, ‘जिन जवानों ने देश की रक्षा के लिए गलवान वैली में अपनी जान गंवा दी, उनको सलाम और उनके प्रति मेरा सम्मान। एक जवान से ज्यादा बहादुर और स्वार्थहीन कोई नहीं होता है। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। उम्मीद करता हूं कि इस मुश्किल समय में हमारी प्रार्थना से उन्हें कुछ शांति मिलेगी।’
वहीं रोहित ने देश असली हीरोज को नमन करते हुए कहा, ‘हमारे असली हीरो जो हमारी रक्षा के लिए सीमा पर अपनी जान गंवा देते हैं, उनको मेरा सलाम। भगवान उनके परिवारों को शांति दे।’
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने लिखा, ‘हमारी और हमारी मातृभूमि की रक्षा करने के लिए दिन-रात संघर्ष करने वाले हमारे बहादुरों को सलाम। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना और प्रार्थना! ओम शांति।’
सहवाग ने दी चेतावनी चीनियों सुधर जाओ
भारतीय जवानों को श्रदांजलि देते हुए वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘कर्नल संतोष बाबू के प्रति हार्दिक संवेदनाएं, जिन्होंने #GalwanValley पर कार्रवाई के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘इस समय, जब दुनिया गंभीर महामारी से निपटने में लगी है, यह आखिरी चीज है जिसकी हमें जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि चीनी सुधर जाएं।’
शिखर धवन ने किया बहादुरी को सलाम
20 भारतीय जवानों की शहादत पर शिखर धवन ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों के बलिदान भुलाया नहीं जा सकता है। शिखर धवन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, ‘इस बलिदान को देश कभी भुला नहीं पाएगा। भारतीय सेना के अधिकारी और दो सैनिकों के परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना। आपकी बहादुरी को सलाम करते हुए, जय हिंद!’
BCCI अब और इंतजार करने के मूड में नहीं, बताई IPL 2020 शुरू होने की तारीख!
युवराज बोले, शोक संतप्त परिवार के साथ
टीम इंडिया के हरफनमौला ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने ट्विटर पर 20 भारतीय शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘मैं हमारे सैनिकों के साहस को सलाम करता हूं, जो गलवन घाटी में शहीद हुए हैं।’ इसके आगे युद्ध की विभीषिका पर बात करते हुए लिखा, ‘इन सभी अत्याचारों को रोकना चाहिए और उम्मीद करनी चाहिए कि हमारे पास एक शांतिपूर्ण दुनिया हो, जहां मानव जीवन का महत्व है।’ अंत में युवराज ने शहीदों के परिवारों को हौसला देते हुए लिखा- ‘मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं उनकी ताकत के लिए प्रार्थना करता हूं।’