scriptटीम इंडिया के इस बल्‍लेबाज ने अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्‍यास | team india cricketer manoj tiwary retires from all forms of cricket | Patrika News
क्रिकेट

टीम इंडिया के इस बल्‍लेबाज ने अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्‍यास

Manoj Tiwary Retires : भारतीय टीम के एक स्‍टार बल्‍लेबाज ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास लेने का ऐलान कर दिया है। ये खिलाड़ी भारत के लिए 15 अंतरराष्‍ट्रीय मुकाबले खेल चुका है। लंबे समय से टीम इंडिया में नहीं चुने जाने के चलते उन्‍होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

Aug 03, 2023 / 02:05 pm

lokesh verma

manoj-tiwari.jpg

टीम इंडिया के इस बल्‍लेबाज ने अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्‍यास।

Manoj Tiwary Retires : टीम इंडिया फिलहाल वेस्‍टइंडीज के दौरे पर है। जहां आज कैरेबियाई टीम के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। इसी बीच आज भारतीय टीम के बल्‍लेबाज मनोज तिवारी ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास लेने का ऐलान कर दिया है। मनोज तिवारी भारत के लिए 15 अंतरराष्‍ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। उन्‍होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया की जर्सी में अपनी एक फोटो भी पोस्‍ट की है, जिसमें वह हेलमेट को चूमते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के कैप्‍शन में उन्‍होंने थैंक्‍यू लिखा है। इसके अलावा इंस्‍टाग्राम पर उन्‍होंने अपना विदाई संदेश जारी करते हुए संन्‍यास की घोषणा की है।

क्रिकेटर मनोज तिवारी ने मैसेज में लिखा… क्रिकेट के खेल को अलविदा। इस खेल से मुझको सबकुछ मिला। मतलब वह हर एक चीज, जिसके विषय में मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। मैं क्रिकेट और भगवान का हमेशा आभारी रहूंगा, जो मेरे सपोर्ट में रहे। इस मौके पर मैं उन सभी लोगों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मेरी इस क्रिकेट यात्रा में अहम भूमिका निभाई।

कोच मानवेंद्र घोष का जताया आभार

उन्‍होंने आगे लिखा है कि बचपन से लेकर पिछले साल तक के सभी कोचों का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे क्रिकेट उपलब्धियां दिलाने में भूमिका निभाई है। पिता के समान कोच मानवेंद्र घोष मेरी क्रिकेट यात्रा का महत्‍वपूर्ण स्तंभ रहे हैं। अगर वे नहीं होते तो मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता। कभी मुझ पर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए दबाव नहीं डालने और मुझे क्रिकेट में बने रहने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए माता-पिता का धन्‍यवाद।

यह भी पढ़ें

विंडीज के खिलाफ आज उतरेगी भारत की ये प्‍लेइंग 11, दो विस्‍फोटक बल्‍लेबाज करेंगे डेब्‍यू


मनोज तिवारी का क्रिकेट करियर

बता दें कि मनोज तिवारी ने 2008 में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन वह 2015 तक महज 12 वनडे ही खेल सके। 2011 में उन्‍हें टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौको मिला और वह 2012 तक 3 मैच ही खेल सके। वनडे क्रिकेट में 287 रन और टी20 में सिर्फ 15 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक है। वह पिछले साल तक घरेलू क्रिकेट खेले हैं।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया को दोहरा झटका, एशिया कप से बाहर हुए ये दो स्‍टार खिलाड़ी

Hindi News / Sports / Cricket News / टीम इंडिया के इस बल्‍लेबाज ने अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्‍यास

ट्रेंडिंग वीडियो