कोहली ने ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा, “चंद्रयान 2 के प्रक्षेपण के साथ ही पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवमयी पल है। जय हिंद।”
वहीं टेस्ट टीम के सदस्य चेतेश्वर पुजारा ने कहा, “इसरो को बधाई। भारत के लिए यह गौरवमय और ऐतिहासिक क्षण है। चंद्रयान-2।”
यह भी पढ़ेंः ..तो क्या कोच पद के लिए आवेदन मांगना बीसीसीआई का दिखावा भर है?
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने लिखा, “चंद्रयान 2 का प्रक्षेपण, देश के लिए ऐतिहासिक और गौरवमय है।”
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “चंद्रयान 2 के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो टीम को बधाई।”
आपको बता दें कि भारत के दूसरे चंद्रमा अभियान चंद्रयान 2 का सोमवार को सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया।
यह भी पढ़ेंः बढ़ने वाला है क्रिकेट का दायरा, टी-20 वर्ल्ड कप में दिखाई देंगी ये नई टीमें
चंद्रयान 2 से जुड़ी कुछ खास बातें-
चंद्रयान 2 43.4 मीटर लंबा और 640 टन वजनी है। जीएसएलवी एम-3 का उपनाम फिल्म ‘बाहुबली’ के सुपर हीरो के नाम पर रखा गया है।
यह रॉकेट भारत के दूसरे मिशन को अंजाम देने के लिए 3.8 टन वजनी चंद्रयान-2 को अपने साथ ले गया।
चंद्रयान 2 पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की लगभग 3,84,400 किलोमीटर की यात्रा तय करेगा।