scriptT20 World Cup 2024 के Super-8 की तस्वीर हुई साफ, कौन किससे भिड़ेगा नोट कर लें सुपर-8 का पूरा शेड्यूल | t20 world cup 2024 super 8 schedule update news in hindi | Patrika News
क्रिकेट

T20 World Cup 2024 के Super-8 की तस्वीर हुई साफ, कौन किससे भिड़ेगा नोट कर लें सुपर-8 का पूरा शेड्यूल

T20 World Cup 2024 Super-8 Schedule: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में ग्रुप चरण के 35 मैचों के बाद अब सुपर-8 की तस्‍वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है। सुपर-8 में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी? आइये आपको बताते हैं टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का पूरा शेड्यूल क्‍या है?

नई दिल्लीJun 16, 2024 / 12:26 pm

lokesh verma

T20 World Cup 2024 Super-8 Schedule
T20 World Cup 2024 Super-8 Schedule: ग्रुप चरण अब लगभग समाप्ति की ओर है। ग्रुप चरण के 40 में से 35 मुकाबलों के बाद अब सुपर-8 की तस्‍वीर भी पूरी तरह से साफ हो चुकी है। टी20 वर्ल्‍ड कप में अब तक 20 टीमों में पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड समेत 10 टीमें बाहर हो चुकी हैं तो भारत-ऑस्‍ट्रेलिया और गतविजेता इंग्‍लैंड समेत कुल 7 टीमें सुपर-8 के लिए क्‍वालीफाई कर चुकी हैं। अब सिर्फ एक स्‍थान के लिए ग्रुप डी में बांग्‍लादेश और नीदरलैंड के बीच दौड़ है। सुपर-8 में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी? आइये आपको बताते हैं टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का पूरा शेड्यूल क्‍या है?

19 जून से सुपर-8 राउंड का आगाज

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में ग्रुप चरण के बाद सुपर-8 राउंड का आगाज 19 जून को होगा। सुपर-8 का पहला मुकाबला अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। सुपर-8 में सभी आठ टीम अपने ग्रुप को छोड़कर अन्‍य तीनों ग्रुप की एक टीम से मैच खेलेगी। इस तरह हर टीम सुपर-8 में तीन मैच खेलेगी। सुपर-8 में आठ टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले जाएंगे।

T20 World Cup 2024 Super-8 Schedule

19 जून – अमेरिका vs दक्षिण अफ्रीका रात 8 बजे से (एंटीगुआ)
20 जून – इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज सुबह 6 बजे से (सेंट लूसिया)
20 जून – अफगानिस्तान vs भारत रात 8 बजे से (बारबाडोस)
21 जून – ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश/नीदरलैंड सुबह 6 बजे से (एंटीगुआ)
21 जून – इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका रात 8 बजे से (सेंट लूसिया)
22 जून – यूएसए vs वेस्टइंडीज सुबह 6 बजे से (बारबाडोस)
यह भी पढ़ें

T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार इस तरह आउट हुआ बल्लेबाज, जानें क्‍या है नियम

22 जून – भारत vs बांग्लादेश/नीदरलैंड रात 8 बजे से (एंटीगुआ)
23 जून – अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया सुबह 6 बजे से (सेंट विन्सेंट)
23 जून – यूएसए vs इंग्लैंड रात 8 बजे से (बारबाडोस)
24 जून – वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका सुबह 6 बजे से (एंटीगुआ)
24 जून – ऑस्ट्रेलिया vs भारत रात 8 बजे से (सेंट लूसिया)
25 जून – अफगानिस्तान vs बांग्लादेश/नीदरलैंड सुबह 6 बजे से (सेंट विन्सेंट)

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 World Cup 2024 के Super-8 की तस्वीर हुई साफ, कौन किससे भिड़ेगा नोट कर लें सुपर-8 का पूरा शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो