Glenn Maxwell ने छीन लिया था मैच
7 नवंबर को आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम अपना वर्चुअल नॉकाउट मैच खेलने उतरी। सामने अफगानिस्तान थी और जो भी टीम जीतती उसे सेमीफाइनल में जगह मिल जाती। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 291 रन बना डाले। 292 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि मैच अब अफगानिस्तान की झोली में है लेकिन ग्लैन मैक्सवेल ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बेहतरीन पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।
22 जून को होगा AFG vs AUS का मुकाबला
22 जून को किंग्सटन में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें एक बार फिर से आमने सामन होंगी। इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। इस टूर्नामेंट में अब तक ऑस्ट्रेलिया की पड़ोसी न्यूजीलैंड के साथ युगांडा और पापुआ न्यू गिनी को हराकर सुपर 8 में जगह बनाने वाली अफगानिस्तान शानदार फॉर्म है और इस बार वह वनडे वर्ल्ड कप के जैसी गलती करने के मूड में नहीं दिख रही है। यह मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकेगा। हालांकि भारत में यह मैच 23 जून को सुबह 6 बजे लाइव प्रसारित होगा।