scriptSyed Mushtaq Ali Trophy 2024: मनीष पांडे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, कर्नाटक ने तमिलनाडु को सात विकेट से हराया | Patrika News
क्रिकेट

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: मनीष पांडे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, कर्नाटक ने तमिलनाडु को सात विकेट से हराया

Karnataka vs Tamil Nadu, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: वासुकी कौशिक और मनोज भंडागे (तीन-तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद मनीष पांडे (42) और कप्तान मयंक अग्रवाल (30) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर कर्नाटक ने रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुन बी मुकाबले में तमिलनाडु को 51 गेंदे शेष रहते सात […]

नई दिल्लीDec 01, 2024 / 05:53 pm

Siddharth Rai

17 Players Retired from International Cricket after T20 World Cup 2024
Karnataka vs Tamil Nadu, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: वासुकी कौशिक और मनोज भंडागे (तीन-तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद मनीष पांडे (42) और कप्तान मयंक अग्रवाल (30) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर कर्नाटक ने रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुन बी मुकाबले में तमिलनाडु को 51 गेंदे शेष रहते सात विकेट से हरा दिया हैं।
91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी हुई। 10वें ओवर में गुरजपनीत सिंह ने मयंक अग्रवाल (30) को आउट कर तमिलनाडु को पहली सफलता दिलाई। इसी ओवर में गुरजपनीत सिंह ने मनीष पांडे (42) को भी पवेलियन भेज दिया। आर स्मरण (एक)रन बनाकर आउट हुये। कृष्णन श्रीजीत (नाबाद नौ) और अभिनव मनोहर (दो) ने 11.3 ओवर में तीन विकेट पर 93 रन बनाकर अपनी टीम को सात विकेट से जीत दिला दी। तमिलनाडु की ओर से गुरजपनीत सिंह ने दो और वरूण चक्रवर्ती ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां टॉस जीतकर तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने सात के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिये। नारायण जगदीशन (शून्य),बाबा इन्द्रजीत (पांच), भूपति कुमार (एक) विजय शंकर (शून्य) पर आउट हुये। वरुण चक्रवर्ती (24) ने टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाये।
कप्तान शाहरुख खान (19), मोहम्मद अली (15) और ऋतिक ईश्‍वरन (12) रन बनाकर आउट हुई। वासुकी कौशिक और मनोज भंडागे की घातक गेंदबाजी के आगे तमिलनाडु की पूरी टीम 20 ओवर में 90 रन पर ढ़ेर हो गई। कर्नाटक की ओर से वासुकी कौशिक और मनोज भंडागे ने तीन-तीन विकेट लिये। विद्याधर पाटिल को दो विकेट मिले। श्रेयस गोपाल और विजयकुमार वैशाख ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: मनीष पांडे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, कर्नाटक ने तमिलनाडु को सात विकेट से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो