दरअसल, भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 प्रारूप में 311 रन बनाए हैं। जबकि सूर्यकुमार यादव ने कीवियों के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 10वें पायदान पर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 टी20 में 151.16 के स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं। अगर इस मुकाबले में वह 52 रन बना लेते हैं तो न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन के मामले में कोहली को पछाड़ देंगे।
एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 22 की जरूरत
बता दें कि आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 सूर्यकुमार यादव ने अब तक टी20 क्रिकेट में 1651 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ आज होने वाले टी20 मैच में 22 रन बना लेते हैं तो वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डिविलियर्स से आगे होंगे। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 78 मैचों की 75 पारी में 1672 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़े – ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका, इस स्टार खिलाड़ी को नहीं मिला भारत का वीजा
राहुल और पोलार्ड को भी छोड़ सकते हैैं पीछे
टी20 करियर में सूर्यकुमार यादव के नाम अभी तक 94 छक्के हैं। छक्कों का शतक बनाने के लिए उन्हें 6 सिक्स और चाहिए। जबकि भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल के टी20 में कुल 99 छक्के हैं। अगर सूर्या 6 छक्के लगा देते हैं तो वह केएल राहुल के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और छक्कों का शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों रोहित, विराट के क्लब में शामिल हो जाएंगे। वेस्टइंडीज बल्लेबाज केरोन पोलार्ड के भी 99 छक्के हैंं।
यह भी पढ़े – टीम इंडिया को झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से ये दिग्गज बाहर, सूर्या करेंगे डेब्यू