सूर्य कुमार यादव ने जहां 46 गेंद में 7 चौके और 4 छक्के संग 70 रन की पारी खेली वहीं, शिवम दुबे ने भी जमकर हाथ दिखाते हुए 37 गेंद में 2 चौके और 7 छक्के संग 71 रन की पारी खेली। शिवम दुबे को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ खाता नहीं खोल सके, जबकि अजिंक्य रहाणे ने 18 गेंद में 22 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 14 गेंद में 20 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें:
ZIM vs PAK: सुफियान मुकीम की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान की जिम्बाब्वे पर बड़ी जीत वहीं, मुंबई से मिले 192 रनों के जवाब में सर्विसेज की टीम निर्धारित 19.3 ओवरों में सिर्फ 153 रन ही बना सकी और 39 रन से यह मैच हार गई। मुंबई की तरफ़ से शार्दुल ठाकुर ने 4 और शम्स मुलानी ने तीन विकेट चटकाए।
मुंबई ग्रुप ई में तीसरे नंबर पर
मुंबई ने सर्विसेज पर जीत के साथ तालिका में तीसरे नंबर है। मुंबई को 5 मैच में से 4 में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, सर्विसेज 5 मैच में 2 जीत और तीन हार के साथ चौथे नंबर पर है। आंध्र प्रदेश ग्रुप-ई में 5 मैचों में अविजित रहते हुए टॉप पर है, जबकि केरला 6 मैच में 4 जीत और 2 हार के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है।