क्रिकेट

SA20: सनराइजर्स ने सुपरजायंट्स को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई

SA20 SEC vs DSG: एसए20 में सनराइजर्स ने सेंट जॉर्ज पार्क में सुपरजायंट्स के खिलाफ लगातार दूसरी बोनस अंक की जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली है। मैच के हीरो मार्को यानसेन रहे, जिन्‍होंने शुरुआत में ही सुपरजायंट्स के ओपनर को पवेलियन भेज दिया।

नई दिल्लीJan 20, 2025 / 01:02 pm

lokesh verma

SA20 2025: एसए20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने सेंट जॉर्ज पार्क में डरबन सुपरजायंट्स पर लगातार दूसरी बोनस अंक की जीत के साथ प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत डरबन सुपर जायंट्स को छह विकेट से हरा दिया। लगातार तीन हार के बाद डिफेंडिंग चैंपियन ने निश्चित रूप से शानदार वापसी की है और अब वह उस फॉर्म के करीब पहुंच रहे हैं, जिसने उन्हें पिछले दो सत्रों में लगातार एसए20 चैंपियनशिप जीतने में मदद की थी।

मार्को यानसेन ने सुपरजायंट्स को बैकफुट पर धकेला 

एसए20 के पिछले सीजन के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज मार्को यानसेन (2/23) ने नई गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। यानसेन ने पारी की दूसरी ही गेंद पर डरबन सुपरजायंट्स के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को आउट कर दिया। इसके बाद तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरे सलामी बल्‍लेबाज ब्रीट्ज़के को क्‍लीन बोल्‍ड करके जायंट्स को बैकफुट पर धकेल दिया। 

ग्लीसन ने अब तक सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

सुपर जाइंट्स की पारी को न्यूजीलैंड के स्‍टार खिलाड़ी केन विलियमसन (45 गेंदों पर 44 रन) ने संभाला, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। सिर्फ अंतिम बल्लेबाज नवीन उल हक ने 15 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए। यानसेन के अलावा रिचर्ड ग्लीसन (2-19), ओटनील बार्टमैन (2-30) और बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन (2-11) ने मेहमान टीम को 115/8 पर रोक दिया। ग्लीसन अब 14.25 की औसत से आठ विकेट लेकर प्रतियोगिता में विकेट लेने वालों की सूची में टॉप पर पहुंच गए हैं।

मार्करम ने जीत के साथ दिलाया बोनस पॉइंट

सनराइजर्स की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड बेडिंघम ने शीर्ष क्रम में तेजी से 39 रन बनाए, जिसके बाद मध्यक्रम में जॉर्डन हरमन ने 23 रन बनाकर गति बनाए रखी। इसके बाद कप्तान एडेन मार्करम ने सिर्फ 20 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाकर सनराइजर्स को जीत के साथ बोनस अंक दिला दिया।
यह भी पढ़ें

CT में कौन बनेगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर? अश्विन बोले- ये बैटिंग ऑर्डर रहेगा बेस्ट

प्‍लेयर ऑफ द मैच बने यानसेन

मैच के बाद प्‍लेयर ऑफ द मैच बने यानसेन ने कहा कि टीम की जीत से मुझे खुशी है। इस समय सब ठीक चल रहा है। पावरप्ले में गेंदबाजी करना आसान नहीं है, मेरे लिए यह विकेट लेने के बारे में है और सब कुछ अपने आप ठीक हो जाता है। मैं लगातार सटीक गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं। हमारे फैंस शानदार हैं और मैं उनके आने की सराहना करता हूं।”

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / SA20: सनराइजर्स ने सुपरजायंट्स को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.