scriptगावस्कर ने लगाया इंग्लैंड क्रिकेट पर बड़ा आरोप, कहा आखिरी मौके पर इस वजह से बदलता है WTC के फाइनल का वेन्यू | sunil gavaskar on michael vaughan said we should be aggressive on india criticism | Patrika News
क्रिकेट

गावस्कर ने लगाया इंग्लैंड क्रिकेट पर बड़ा आरोप, कहा आखिरी मौके पर इस वजह से बदलता है WTC के फाइनल का वेन्यू

Sunil Gavaskar on WTC 2025 Final: गावस्कर ने 2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लॉर्ड्स से स्थानांतरित करने पर भी अपनी विचार रखे।

नई दिल्लीSep 12, 2024 / 03:58 pm

Vivek Kumar Singh

WTC 2025 Final Venue
दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारत की आलोचना करने का जवाब आक्रामकता से देना होगा। उन्होंने हाल ही में जो रूट के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने की संभावना पर किए गए कमेंट्स का हवाला दिया। बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा था कि यह बस समय की बात है कि रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनेंगे। साथ ही, उन्होंने कहा कि बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा कि यह रिकॉर्ड किसी भारतीय बल्लेबाज के नाम रहे।
इसके जवाब में गावस्कर ने कहा, “मैं 50 से ज़्यादा सालों के अनुभव के आधार पर कह सकता हूँ कि सिर्फ़ भारतीय दर्शक ही नहीं हैं जो अपनी टीम के खराब प्रदर्शन पर चुप रहते हैं, बल्कि हर देश में दर्शक चुप रहते हैं। अगर विदेशों में भारत के अच्छा प्रदर्शन करने पर कोई शोर होता है, तो इसकी वजह भारत से लंबी दूरी तय करके आने वाले भारतीय समर्थक हैं, जो स्थानीय लोगों की बजाय भारतीय टीम का उत्साहवर्धन करते हैं। अगली बार जब कोई टिप्पणीकार या विदेश से मीडियाकर्मी भारत के खराब प्रदर्शन पर भारतीय दर्शकों की चुप्पी के बारे में बात करने की कोशिश करे, तो हमें उनसे पूछना चाहिए कि उनके समर्थक अपनी टीम का उत्साहवर्धन करने क्यों नहीं आए। भारत की आलोचना करने के इस काम का जवाब आक्रामकता से दिया जाना चाहिए, क्योंकि यही एकमात्र भाषा है जिसे वे समझते हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट पर लगाया आरोप

गावस्कर ने यह कहते हुए अपनी बात समाप्त की कि 2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स से स्थानांतरित किया जाएगा या नहीं, इस पर हमें इंतजार करना चाहिए। “आईसीसी ने अभी घोषणा की है कि डब्लूटीसी फाइनल अगले जून में लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वैसे, हमने पहले भी दो बार यही घोषणा सुनी है, लेकिन जैसे ही यह देखा जाता है कि इंग्लैंड फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करने जा रहा है, तो स्थल बदलकर साउथम्प्टन या लंदन में ओवल कर दिया जाता है। अब जबकि इंग्लैंड इस अवधि में अधिक टेस्ट मैच जीत रहा है और इस बात की अच्छी संभावना है कि वे फाइनल में पहुंच सकते हैं, हमें बताया जा रहा है कि फाइनल लॉर्ड्स में होगा। आइए इंतजार करें और देखें। जैसा कि पुरानी भारतीय कहावत है, दिल्ली (लॉर्ड्स) अभी भी दूर है।”

Hindi News/ Sports / Cricket News / गावस्कर ने लगाया इंग्लैंड क्रिकेट पर बड़ा आरोप, कहा आखिरी मौके पर इस वजह से बदलता है WTC के फाइनल का वेन्यू

ट्रेंडिंग वीडियो