scriptSL vs NZ 2nd Test: श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज में किया न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ, WTC पॉइंट्स टेबल में भी बंपर फायदा | Sri Lanka clean sweep against New Zealand in Test series WTC points table update | Patrika News
क्रिकेट

SL vs NZ 2nd Test: श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज में किया न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ, WTC पॉइंट्स टेबल में भी बंपर फायदा

SL vs NZ 2nd Test: श्रीलंका ने गॉल टेस्‍ट जीतकर कीवियों का सूपड़ा साफ करते हुए 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। इस सीरीज के जीतने पर वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-2025 की पॉइंट्स टेबल में मेजबान श्रीलंका को बंपर फायदा हुआ है।

नई दिल्लीSep 29, 2024 / 02:10 pm

lokesh verma

SL vs NZ 1st Test Highlights
SL vs NZ 2nd Test: श्रीलंका और न्‍यूजीलैंड के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज के गॉल में खेले दूसरे मुकाबले में मेजबान श्रीलंका एक पारी और 154 रन से बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने कीवियों का सूपड़ा साफ करते हुए 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। इस सीरीज के जीतने पर वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-2025 की पॉइंट्स टेबल में मेजबान श्रीलंका को बंपर फायदा हुआ है। अब वह WTC की अंक तालिका में 55.56 अंक के साथ तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है।

प्रभाथ जयसूर्या को प्‍लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड

मैच की बात करें तो श्रीलंका क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 602 रन बनाकर घोषित की। श्रीलंका के लिए कमिंडू मेंडिंस ने 182 तो चांडीमल ने 116 और कुसाल मेंडिंस ने 106 रन की पारी खेली। इसके बाद श्रीलंका ने न्‍यूजीलैंड की पहली पारी को 88 रन पर समेटते हुए फॉलोआन खिलाया और कीवियों की दूसरी पारी को 360 रन पर ऑलआउट करते हुए पारी और 154 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। श्रीलंका की जीत के हीरो कमिंडू मेंडिस रहे। जबकि प्रभाथ जयसूर्या को प्‍लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें

IPL छोड़ने वाले खिलाड़ियों के लिए BCCI ने बनाया ये सख्‍त नियम, इतने सीजन के लिए होंगे बैन

न्‍यूजीलैंड को हुआ बड़ा नुकसान

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की अंक तालिका में भारत और ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत बनाए हुए हैं, जबकि अन्य टीमें हर मैच के साथ उतार-चढ़ाव का सामना कर रही हैं। श्रीलंका घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप करने के बाद 55.56 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। इसके विपरीत न्यूजीलैंड 37.50 अंकों के साथ सातवें स्थान पर खिसक गया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / SL vs NZ 2nd Test: श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज में किया न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ, WTC पॉइंट्स टेबल में भी बंपर फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो