कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि वे पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। भारत के लिए इस मैच में ऑलराउंडर रामदीप सिंह ने डेब्यू किया है। उन्हें तेज गेंदबाज आवेश खान कि जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है।
सेंचुरियन में भारत ने दक्षिण अफ्रीका से मात्र एक मुक़ाबला खेला है। यह मैच फरवरी 2018 में खेला गया था। इस मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को छह विकेट से हरा दिया था। उस मैच में अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने मार – मार के भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी थी। क्लासेन ने 30 गेंदों पर ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 69 रन बनाए थे। जिसके लिए उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। ऐसे में आज फिर क्लासेन चौके छक्कों की बरसात कर सकते हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 29 मैचों अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले कहल गए हैं। इनमें से भारत को 16 जीत मिली है। वहीं 12 मुकाबलों में अफ्रीकी टीम ने बाजी मारी है। एक मैच में नतीजा नहीं निकला है। वहीं अफ्रीका में भारतीय टीम के टी20 रिकॉर्ड पर नज़र डाली जाये तो दोनों देशों के बीच 17 मुक़ाबले खेले गए हैं। इनमें से 11 मुक़ाबले भारत ने जीते हैं। वहीं पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बेनतीजा रहा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
भारतः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती। दक्षिण अफ्रीकाः एडेन मार्करम (कप्तान), रेयान रिक्लेटोन, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्के येनसेन, आंदिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जे, केशव महाराज, लुथो सिपाम्ला।